Get App

शेयर बाजार से निवेशक बना रहे दूरी? मई में देश के टॉप 4 ब्रोकर्स ने खो दिए 2.7 लाख ग्राहक

शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। देश के चार सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोकर्स – Groww, Zerodha, Angel One और Upstox – ने मई 2025 में मिलाकर 2.7 लाख एक्टिव क्लाइंट्स गंवा दिए। इससे पहले अप्रैल में भी इन ब्रोकर्स ने कुल 2.05 लाख ग्राहक खोए थे। इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष यानी मार्च 2025 से अब तक इन चारों ब्रोकर्स के कुल 4.7 लाख से अधिक ग्राहक कम हो चुके हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 6:34 PM
शेयर बाजार से निवेशक बना रहे दूरी? मई में देश के टॉप 4 ब्रोकर्स ने खो दिए 2.7 लाख ग्राहक
MSCI Rejig: मई 2025 के अंत तक NSE के कुल एक्विट क्लाइंट्स की संख्या घटकर 4.69 करोड़ रह गई

शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। देश के चार सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोकर्स – Groww, Zerodha, Angel One और Upstox – ने मई 2025 में मिलाकर 2.7 लाख एक्टिव क्लाइंट्स गंवा दिए। इससे पहले अप्रैल में भी इन ब्रोकर्स ने कुल 2.05 लाख ग्राहक खोए थे। इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष यानी मार्च 2025 से अब तक इन चारों ब्रोकर्स के कुल 4.7 लाख से अधिक ग्राहक कम हो चुके हैं। यह आंकड़ा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ताजा फाइलिंग्स से सामने आया है।

मई 2025 के अंत तक NSE के कुल एक्विट क्लाइंट्स की संख्या घटकर 4.69 करोड़ रह गई है, जो मार्च के मुकाबले 3.6 फीसदी कम है।

किसने कितने ग्राहक गंवाए?

मई में Groww के 2,000 क्लाइंट्स कम हुए, जिससे इसका कुल क्लाइंट्स की संख्या घटकर 1.28 करोड़ रह गई। Zerodha ने 76,000 क्लाइंट्स गंवाए और अब उसके पास कुल 77.58 लाख क्लाइंट्स हैं। वहीं Angel One के 54,000 ग्राहक कम हुए और उसके कुल ग्राहकों की संख्या अब 74.49 लाख है। वहीं Upstox ने मई 46,978 ग्राहक गंवाए और उसका कुल क्लाइंट बेस अब 26.60 लाख है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें