Get App

GRSE Shares: डिफेंस शेयर में 10% की तूफानी तेजी, नॉर्वे से मिला बड़ा ऑर्डर, मार्च से अब तक 194% चढ़ा भाव

GRSE Stock Price: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में आज 4 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा और इसने 3,465.50 रुपये का नया 52-वीक हाई बना लिया। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयरों में यह उछाल, नॉर्वे की एक कंपनी कोंग्सबर्ग (Kongsberg) से मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 2:38 PM
GRSE Shares: डिफेंस शेयर में 10% की तूफानी तेजी, नॉर्वे से मिला बड़ा ऑर्डर, मार्च से अब तक 194% चढ़ा भाव
GRSE Stock Price: पिछले एक महीने में GRSE के शेयरों में 60% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है

GRSE Stock Price: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में आज 4 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा और इसने 3,465.50 रुपये का नया 52-वीक हाई बना लिया। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयरों में यह उछाल, नॉर्वे की एक कंपनी कोंग्सबर्ग (Kongsberg) से मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में मार्च 2025 के निचले स्तर से अब तक 194% की भारी तेजी आ चुकी है। यह लागातर चौथे महीने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

भारत को मिलेगा पहला स्वदेशी पोलर रिसर्च वेसल

GRSE और कोंग्सबर्ग के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के मुताबिक, भारत अब अपना पहला स्वदेशी पोलर रिसर्च वेसल (PRV) बनाने जा रहा है। यह वेसल, नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCOPR) की जरूरतों को पूरा करेगा। GRSE के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह साझेदारी भारत के शिपबिल्डिंग सेक्टर के लिए एक मील का पत्थर है, जो मेक इन इंडिया कार्यक्रम को भी मजबूती देगी।"

GRSE का स्टॉक प्रदर्शन

GRSE के शेयर बुधवार 4 जून को बीएसई पर 3,184 के भाव पर खुला, जो इसके पिछले बंद 3,149.90 रुपये से ऊपर था। इसके बाद यह और चढ़कर 3,464.85 रुपये तक पहुंच गया, जो लगभग 9.99% की उछाल दिखाता है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में आई हालिया तेजी के पीछे एक अहम वजह "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद डिफेंस शेयरों में आई मजबूती भी रही। इस साल अब तक इसके शेयर करीब 104% चढ़े हैं, जबकि पिछले तीन महीनों में इसने 168% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें