GRSE Stock Price: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में आज 4 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा और इसने 3,465.50 रुपये का नया 52-वीक हाई बना लिया। डिफेंस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयरों में यह उछाल, नॉर्वे की एक कंपनी कोंग्सबर्ग (Kongsberg) से मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में मार्च 2025 के निचले स्तर से अब तक 194% की भारी तेजी आ चुकी है। यह लागातर चौथे महीने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।