GST कटौती का असर: इन 5 शेयरों ने छुआ नया ऑलटाइम हाई, अब कहां तक जा सकता है भाव?

GST Stocks: जीएसटी दरों में कटौती के बाज आज 4 सितंबर को शेयर बाजारों में भारी तेजी देखने को मिली। जीएसटी काउंसिल ने कई उत्पादों पर जीएसटी दरों में कटौती के साथ दो-स्लैब वाले टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी है। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद ऑटो, FMCG, ट्रैक्टर, फुटवियर और होटल सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कई कंपनियों के शेयर अपने नए ऑल टाइम हाई पहुंच गए

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
GST Stocks: जीएसटी काउंसिल ने दरों में कटौती के साथ दो-स्लैब वाले टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी है

GST Stocks: जीएसटी दरों में कटौती के बाज आज 4 सितंबर को शेयर बाजारों में भारी तेजी देखने को मिली। जीएसटी काउंसिल ने कई उत्पादों पर जीएसटी दरों में कटौती के साथ दो-स्लैब वाले टैक्स स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद कंजम्प्शन को बढ़ाना है। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद ऑटो, FMCG, ट्रैक्टर, फुटवियर और होटल सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कई कंपनियों के शेयर तो उछलकर अपने नए ऑल टाइम हाई पहुंच गए।

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 7.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,550 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी को सिर्फ ऑटोमोबाइल सेगमेंट ही नहीं बल्कि ट्रैक्टर सेक्टर में भी जीएसटी कटौती का फायदा मिल सकता है। फिलहाल इस शेयर को करीब 43 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 41 ने इस स्टॉक को “खरीदने” की और दो ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है। किसी भी एनालिस्ट्स ने इस शेयर को “बेचने” की सलाह नहीं दी। एनालिस्ट्स के औसत कंसेसस टारगेट प्राइस के मुताबिक, स्टॉक में अभी भी 5.5 प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।

2. आयशर मोटर्स (Eicher Motors)


रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने भी आज 6,713 रुपये का अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया। हालांकि, उसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के 86 प्रतिशत प्रोडक्ट 350cc कैटेगरी में आते हैं, जिस पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस शेयर को कवर करने वाले 41 एनालिस्ट्स में से 22 ने इसे “खरीदने” की, 11 ने “होल्ड” करने और आठ ने “बेचने” की सलाह दी है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मौजूदा स्तर से इस स्टॉक में औसतन 12.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। हालांकि चार एनालिस्ट्स का टारगेट प्राइस अभी भी मौजूदा बाजार भाव से ऊपर है।

3. टीवीएस मोटर (TVS Motor)

टीवीएस मोटर के शेयरों ने भी गुरुवार को 3,500 रुपये का अपना नया रिकॉर्ड हाई छुआ। जीएसटी दरों में कटौती से टू-व्हीलर कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस शेयर को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 25 ने इसे “खरीदने” की और 10 ने होल्ड करने की रेटिंग दी है। वहीं सात ने इसे “बेचने” की सलाह दी है। कंसेसस टारगेट प्राइस के मुताबिक मौजूदा स्तर से इस स्टॉक में 13.4 प्रतिशत तक गिरावट संभव है। दिलचस्प बात यह है कि केवल दो एनालिस्ट्स का अनुमान है कि टीवीएस का शेयर अभी भी और ऊपर जा सकता है।

4. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)

जीएसटी काउंसिल ने होटल के उन कमरों पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है, जिनके रेट 7,500 रुपये से कम है। पहले इन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था। इस फैसले से लेमन ट्री का शेयर 176.5 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। 23 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे “खरीदने” की रेटिंग दी है और 14 एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा स्तर से इसमें और तेजी संभव है।

5. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

यह देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। अल्ट्राटेक के शेयर ने भी गुरुवार को 13,097 रुपये का नया रिकॉर्ड हाई बनाया। सीमेंट पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस शेयर को कवर करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 38 ने इस स्टॉक को “खरीदने” की सलाह दी है। उनमें से 34 का मानना है कि स्टॉक में मौजूदा स्तर से भी और बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Solar Industries की फैक्ट्री में आधी रात को धमाका, एक की मौत, घबरा उठे निवेशक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 04, 2025 12:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।