Solar Industries Shares: विस्फोटक सामग्री बनाने वाली सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर आज कंपनी की एक फैक्ट्री में हुए धमाके में बुरी तरह झुलस गए। कंपनी की महाराष्ट्र के नागपुर के चकडोह में स्थित इसकी एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में आज जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक धमाके के चलते एक शख्स की जान चली गई है और आठ घायल हुए हैं। घटना का खुलासा होते हुए निवेशक भी धड़ाधड़ बिकवाली करने लगे और यह करीब 3% फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह 2.67% की गिरावट के साथ ₹13,912.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.97% टूटकर ₹13,869.00 तक आ गया था।
Solar Industries की फैक्ट्री में कैसे लगी आग?
सोलर इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक आधी रात को 12:33 AM पर क्रिस्टलाइजेशन बिल्डिंग में यह धमाका हुआ। यह धमाका एक एनर्जेटिक मैटेरियल का क्रिस्टलाइजेशन प्रोसेस के दौरान हुआ। कंपनी का कहना है कि सुरक्षा की जो व्यवस्था थी, वह तुरंत सक्रिय हो गई और धमाके से पहले ही आपातकालीन व्यवस्था के तहत लोगों को निकाल लिया गया था लेकिन धमाके के असर से एक शख्स की जान चली गई और आस-पास के आठ लोग घायल हुए हैं। कंपनी का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वित्तीय नुकसान की बात करें तो कंपनी का कहना है कि सिर्फ बिल्डिंग को ही नुकसान पहुंचा है और इसका पर्याप्त इंश्योरेंस कवरेज है।
सोलर इंडस्ट्रीज के कारोबारी सेहत की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत कंपनी के लिए धमाकेदार रही। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 27.88% उछलकर ₹2154.45 पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट भी 18.24% उछलकर ₹338.70 पर पहुंच गया।
अब शेयरों की बात करें तो सोलर इंडस्ट्रीज ने कम समय में ही निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई है और दो महीने में ही उनका पैसा डबल कर दिया। 28 फरवरी 2024 को यह ₹8479.30 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दो ही महीने में 109.98% उछलकर 30 जून 2025 को ₹17805.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयरों का हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹17,500 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹15,900 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।