Credit Cards

GST Reforms 2.0 : GST रिफॉर्म को लेकर मंथन शुरू,  दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते

GST revamp 2025 : दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते होगी। 20 और 21 अगस्त को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्र सरकार के सिर्फ दो GST दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर विचार किया जाएगा और इसको मंजूरी भी मिल सकती है

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
GST revamp : सरकार ने सिन और लक्जरी गुड्स के लिए 40 फीसदी की एक और GST दर की सिफारिश की है। छोटी कारों पर सिर्फ 18 फीसदी GST लगाने का प्रस्ताव है

GST revamp 2025 : दो दरों वाली GST पर 20 और 21 तारीख को अहम बैठक होने वाली है। GST रिफॉर्म को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में आम राय बनाने की कोशिश होगी। GoM के सिफ़ारिश पर आगामी GST Council की बैठक में मुहर लग सकती है। इस पुरी खबर के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते होगी। 20 और 21 अगस्त को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्र सरकार के सिर्फ दो GST दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर विचार किया जाएगा और इसको मंजूरी भी मिल सकती है।

सरकार ने सिन और लक्जरी गुड्स के लिए 40 फीसदी की एक और GST दर की सिफारिश की है। छोटी कारों पर सिर्फ 18 फीसदी GST लगाने का प्रस्ताव है। वहीं,बड़ी कारों पर 40 फीसदी GST के साथ अतिरिक्त लेवी का प्रस्ताव है। ऑनलाइन गेमिंग पर GST बढ़ा कर 40 फीसदी करने का प्रस्ताव है। GoM की सिफारिश पर आगामी GST काउंसिल में फैसला होगा।

GST Reforms 2.0 : GST रिफार्म पर ब्रोकरेज की राय, मिडिल क्लॉस के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत


केंद्र सरकार दिवाली तक मौजूदा जीएसटी व्यवस्था को बदल कर नए जीएसटी कानून और दरों को लागू करने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2025 को लाल किले के प्राचीर से की है। यूनियन बजट 2025 में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त करने के फैसले के बाद, पीएम मोदी द्वारा जीएसटी सुधार की घोषणा मध्यम वर्ग के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत लेकर आई है।

सरकारी अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी में यह कटौती मिडिल क्लास को राहत देगी और साथ ही इससे ऑटो सेक्टर को बढ़ावा भी मिलेगा। यह प्रस्ताव जीएसटी दरों को आसान कर सकता है, वस्तुओं के वर्गीकरण के विवादों को कम कर सकता है और साथ ही ये दो-स्तरीय जीएसटी स्ट्रक्चर के टारगेट को भी पूरा करेगा।

GST Reforms 2.0 को लेकर ब्रोकरेज भी खुश नजर आ रहे हैं। GST रिफार्म पर अपनी राय देते हुए JEFFERIES ने कहा है कि साल 2025 का अंतिम तिमाही तक नया जीएसटी लागू हो जाएगा। सीमेंट और टू-व्हीलर पर 28 फीसदी की बजाय 18 फीसदी GST संभव है। इंश्योरेंस, हाइब्रिड कार और गारमेंट्स पर GST कटौती संभव है। यात्री कारों पर भी कटौती की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

GST reform : GST में बदलाव का किन शेयरों और सेक्टरों पर होगा ज्यादा असर, अब कहां करें फोकस?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 18, 2025 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।