Credit Cards

GST reform : GST में बदलाव का किन शेयरों और सेक्टरों पर होगा ज्यादा असर, अब कहां करें फोकस?

GST reform : इस दिवाली टैक्स में बड़े रिफॉर्म की उम्मीद है। इस दिवाली तक GST की दरों में कटौती संभव है। नए जीएसटी नियमों के तहत डेली इस्तेमाल की चीजों पर टैक्स कम होंगे ऐसे में व्हाइट गुड्स पर फोकस रहेगा। व्हाइट गुड्स पर GST 28% से घटकर 18% होगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और AC पर GST 18% होगा

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
GST reform : जीएसटी को घटने की खबर का फायदा मेडिकल इंश्योरेंस शेयरों को भी मिलेगा। मेडिकल इंश्योरेंस पर 0-5 फीसदी GST लगेगा

GST reform : PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को बड़ा तोहफा दिया। PM ने GST में बड़े रिफॉर्म का एलान किया। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि GST में अब सिर्फ दो मुख्य दर 5% और 18% होंगे। 12% और 28% वाले स्लैब खत्म होंगे। 12% वाले 99% आइटम 5% में आ जाएंगे। 28% वाले करीब 90% प्रोडक्ट अब 18% स्लैब में आ जाएंगे। ज्यादातर सभी सर्विसेज पर 18% GST लगता रहेगा। तंबाकू, गुटखा और सिगरेट की दरों कोई बदलाव नहीं होगा।

GST में बदलाव, किन शेयरों पर करें फोकस

इस दिवाली टैक्स में बड़े रिफॉर्म की उम्मीद है। इस दिवाली तक GST की दरों में कटौती संभव है। नए जीएसटी नियमों के तहत डेली इस्तेमाल की चीजों पर टैक्स कम होंगे ऐसे में व्हाइट गुड्स पर फोकस रहेगा। व्हाइट गुड्स पर GST 28% से घटकर 18% होगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और AC पर GST 18% होगा। ऐसे में BLUE STAR, VOLTAS, HAVELLS और POLYCAB को फायदा हो सकता है।


2 व्हीलर्स पर फोकस

2 व्हीलर्स पर GST 28% से घटकर 18% होगा। 100-125CC की गाड़ियों पर 18% GST लगेगा। HERO MOTO, BAJAJ AUTO, OLA और TVS मोटर्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म Emkay का कहना कि एंट्री-लेवल टू-व्हीलर्स में 79 फीसदी की बड़ी बाजार हिस्सेदारी के साथ हीरो मोटोकॉर्प और स्कूटरों में 25 फीसदी हिस्सेदारी वाली टीवीएस मोटर को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। टू-व्हीलर्स में भारी निवेश वाली ऑटो एंसिलरी कंपनियों जैसे प्रिकोल, संधार टेक्नोलॉजीज और एएसके ऑटोमोटिव को भी फायदा हो सकता है।

सीमेंट शेयरों में भी तेजी की उम्मीद

जीएसटी घटने की उम्मीद में सीमेंट शेयरों में भी तेजी मुमकिन है। सीमेंट पर GST दर 28% से घटकर 18% होगी। इसका फायदा AMBUJA CEM, ULTRATECH CEM, JSW CEMENT, ACC, SHREE CEM और DALMIA सीमेंट को मिल सकता है।

मेडिकल इंश्योरेंस पर फोकस

जीएसटी को घटने की खबर का फायदा मेडिकल इंश्योरेंस शेयरों को भी मिलेगा। मेडिकल इंश्योरेंस पर 0-5 फीसदी GST लगेगा। इस खबर के चलते STAR HEALTH, ICICI LOMBARD, NIVA BUPA और GO DIGIT में तेजी मुमकिन है।

रिटेल शेयरों पर फोकस

फूड, ग्रॉसरी और ड्राई फ्रूट्स पर टैक्स कम होगा। इसका फायदा DMART, RIL RETAIL और VISHAL MEGAMART को मिलेगा।

SINS GOODS पर फोकस

तंबाकू, गुटखा, सॉफ्ट ड्रिंक्स, गेमिंग पर 40 फीसदी GST लगेगा। इसका असर ITC, Godfrey Phillips, VST Industries, VARUN BEV, NAZARA TECH और डेल्टा कॉर्प पर देखने को मिल सकता है।

 

Steel stocks : एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक, JSW स्टील करीब 3% भागा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 18, 2025 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।