Steel stocks : एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक देखने को मिल रही है। JSW स्टील करीब 3 फीसदी भागा है। उधर JSPL, SAIL और टाटा स्टील में भी रौनक है। एलॉय (ALLOY) और एलॉय स्टील फ्लैट प्रोडक्ट (ALLOY STEEL FLAT PRODUCT) पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR ने वित्त मंत्रालय से इस बात की सिफारिश की है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि चुनिंदा स्टील प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी। Non-Alloy और Alloy Steel Flat प्रोडक्ट्स पर पहले साल में 12 फीसदी और दूसरे साल में 11.5 फीसदी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगेगी। वहीं, तीसरे साल में इन पर 11 फीसदी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगेगी। बता दें कि प्रोडक्ट्स पर 21 अप्रैल 2025 तक प्रोविजन ड्यूटी लगी थी।