Auto stocks : GST रिफॉर्म पर PM मोदी के एलान को बाजार ने आज जोरदार सलामी दी है। निफ्टी करीब 400 अंक उछलकर 25000 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी 800 अंकों से ज्यादा उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार है। एंट्री-लेवल टू-व्हीलर्स, कॉम्पैक्ट कारों और हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी में संभावित कटौती की खबरों के बाद, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, एमएंडएम और टाटा मोटर्स जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में सोमवार, 18 अगस्त को 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज़्यादा बढ़त के साथ निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल है।
जीएसटी में ये बदलाव दिवाली तक लागू होने की उम्मीद
सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह कदम सरकार द्वारा दो-स्तरीय जीएसटी सिस्टम की ओर बढ़ाए जा रहे कदम का हिस्सा है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में जाहिर किया था। जीएसटी में ये बदलाव दिवाली तक पूरा हो सकता है। इस बदलाव का लक्ष्य टैक्स सिस्टम को सरल बनाना और मिडिल क्लॉस परिवारों को राहत देना है।
18 फीसदी का एकसमान कर लगाने पर विचार
वर्तमान में वाहनों पर उनके इंजन के आकार, लंबाई और ग्राउंड क्लीयरेंस के आधार पर जीएसटी और सेस को मिलाकर कई स्लैब के तहत टैक्स लगाया जाता है। सरकार अब बड़े पैमाने पर चलने वाले वाहनों पर 18 फीसदी का एकसमान कर लगाने पर विचार कर रही है। इससे 350 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहन, 1,200 सीसी तक की छोटी कारें और कुछ हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स की दर मौजूदा 28-31 फीसदी की लिमिट से काफी कम हो जाएगी, जबकि लग्जरी कारें और एसयूवी 40 फीसदी की ऊपरी सीमा में ही रहेंगी।
ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो ऑटो वैल्यू चेन को काफी ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि दोपहिया वाहनों में हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। जबकि पैसेंजर व्हीकल में मारुति सुज़ुकी और एमएंडएम को सरकार के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा होगा।
Emkay ने कहा कि एंट्री-लेवल टू-व्हीलर्स में 79 फीसदी की बड़ी बाजार हिस्सेदारी के साथ हीरो मोटोकॉर्प और स्कूटरों में 25 फीसदी हिस्सेदारी वाली टीवीएस मोटर को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। टू-व्हीलर्स में भारी निवेश वाली ऑटो एंसिलरी कंपनियों जैसे प्रिकोल, संधार टेक्नोलॉजीज और एएसके ऑटोमोटिव, को भी फायदा हो सकता है।
वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने इस बात पर जोर दिया है कि मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स, जिनके पैसेंजर वाहन वर्तमान में 28 फीसदी स्लैब में हैं, को जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी करने से बड़ी राहत मिलेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।