UPI ऐप्स दे रहे कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स? यहां जानें क्या है आपके लिए फायदेमंद

UPI ऐप्स आजकल बड़े पैमाने पर कैशबैक, कॉइन्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स दे रहे हैं। ऐसे में हर यूज़र जानना चाहता है कि इन ऑफर्स का असली फायदा कैसे उठाया जाए। किसी भी रिवॉर्ड ऑफर को समझने के लिए सिर्फ कैशबैक के प्रतिशत देखना काफी नहीं है,

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
UPI ऐप्स आजकल बड़े पैमाने पर कैशबैक, कॉइन्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स दे रहे हैं।

UPI ऐप्स आजकल बड़े पैमाने पर कैशबैक, कॉइन्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स दे रहे हैं। ऐसे में हर यूज़र जानना चाहता है कि इन ऑफर्स का असली फायदा कैसे उठाया जाए। किसी भी रिवॉर्ड ऑफर को समझने के लिए सिर्फ कैशबैक के प्रतिशत देखना काफी नहीं है, बल्कि कॉइन-टू-कैश वैल्यू यानी एक कॉइन की असली कीमत जानना जरूरी है। ऐप्स 1–2% कैशबैक दिखाते हैं, लेकिन असली पेमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि उनका कॉइन कितना वैल्यू रखता है।

कुछ प्लेटफॉर्म 1 कॉइन = 1 रुपये रखते हैं, जबकि कुछ में 1 कॉइन की कीमत 0.40 पैसे भी हो सकती है। इसलिए बड़े लेन-देन में यह फर्क काफी मायने रखता है। फटाफट कैश चाहिए तो इंस्टेंट कैशबैक बड़ी खरीदारी पर ज्यादा फायदा चाहिए तो वाउचर या डिस्काउंट बड़ी खरीदारी से पहले अलग-अलग ऐप्स के ऑफर की तुलना करना हमेशा फायदेमंद रहता है।

किन खर्चों पर मिलते हैं ज्यादा रिवॉर्ड?


एक्सपर्ट्स के अनुसार सभी खर्चों पर एक जैसा रिवॉर्ड नहीं मिलता। ट्रैवल, शॉपिंग, डाइनिंग, मूवी टिकट जैसी कैटेगरी में ज्यादातर ऐप ज्यादा रिवॉर्ड देते हैं। कुछ ऐप्स इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, सब्सक्रिप्शन और फूड डिलीवरी पर भी हाई रिवॉर्ड ऑफर करते हैं। वहीं बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, पानी बिल जैसे जरूरी खर्चों पर रिवॉर्ड कम होते हैं। लेकिन कुछ ऐप्स बिल पेमेंट पर अच्छा कैशबैक भी देते हैं, क्योंकि उन्हें इन ट्रांजैक्शन्स पर कमीशन मिलता है। ऑनलाइन शॉपिंग भी एक ऐसी कैटेगरी है, जहां ट्रेडर्स UPI पेमेंट पर अतिरिक्त छूट देते हैं ताकि कैश-ऑन-डिलीवरी और रिटर्न का खर्च कम हो सके।

रिवॉर्ड लेते समय सुरक्षा कैसे रखें?

सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स का इस्तेमाल करें

अनावश्यक परमिशन न दें

UPI पिन किसी से शेयर न करें

फोन और ऐप्स को अपडेट रखें

Income Tax: मैंने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स बेचकर फ्लैट खरीदा है, क्या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर मुझे सेक्शन 54 या 54एफ के तहत टैक्स छूट मिलेगी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।