Get App

Stocks to Watch: GST सुधार को मंजूरी मिली, तो रॉकेट बन सकते हैं ये स्टॉक्स; चेक करें पूरी लिस्ट

Stocks to Watch: केंद्र सरकार के GST सुधार के तहत 12% और 28% स्लैब हटाने और नई दो-स्लैब वाला सिस्टम लागू करने की तैयारी है। इससे एग्रोकेमिकल, रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल, अपैरल और फुटवियर सेक्टर के कई स्टॉक्स को सीधे फायदा हो सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 11:37 PM
Stocks to Watch: GST सुधार को मंजूरी मिली, तो रॉकेट बन सकते हैं ये स्टॉक्स; चेक करें पूरी लिस्ट
उर्वरक एसिड और बायो-पेस्टिसाइड पर GST घटाकर 5% किया जा सकता है, जो फिलहाल 18% और 12% है।

Stocks to Watch: केंद्र सरकार के GST दरों के सुधार के लिए गठित Group of Ministers (GoM) ने कर संरचना में बड़े बदलाव की सिफारिश करने की संभावना जताई है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव में 12% और 28% की मौजूदा GST स्लैब को खत्म करने और अलग-अलग सेक्टरों के लिए रेट में व्यापक बदलाव करने का सुझाव है। इसका मकसद टैक्स सिस्टम को सरल बनाना और व्यावहारिक रूप से वस्तुओं पर GST रेट को तर्कसंगत बनाना है।

एग्रोकेमिकल सेक्टर पर असर

GST में बदलाव वाले प्रस्ताव के मुताबिक, उर्वरक एसिड और बायो-पेस्टिसाइड पर GST घटाकर 5% किया जा सकता है, जो फिलहाल 18% और 12% है। इससे UPL Ltd, PI Industries और Rallis India जैसे एग्रोकेमिकल प्लेयर को सीधे फायदा मिल सकता है।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें