Stocks to Watch: केंद्र सरकार के GST दरों के सुधार के लिए गठित Group of Ministers (GoM) ने कर संरचना में बड़े बदलाव की सिफारिश करने की संभावना जताई है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव में 12% और 28% की मौजूदा GST स्लैब को खत्म करने और अलग-अलग सेक्टरों के लिए रेट में व्यापक बदलाव करने का सुझाव है। इसका मकसद टैक्स सिस्टम को सरल बनाना और व्यावहारिक रूप से वस्तुओं पर GST रेट को तर्कसंगत बनाना है।