Global Market: गिफ्ट निफ्टी 107 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया भी से सपोर्ट मिल रहा है। इधर अमेरिकी बाजार हाई से फिसले। S&P 500 0.2% गिरकर 6,644.31 पर बंद हुआ। Nasdaq Composite 0.8% टूटकर 22,521.70 पर रहा.हालांकि Dow Jones 0.4% की मामूली बढ़त के साथ 46,270.46 पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि केंद्रीय बैंक जल्द ही अपने बॉन्ड होल्डिंग्स की कटौती रोक सकता है और आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी दिए जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।