UTI AMC Shares: यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर करीब 10% टूटकर 1,263.3 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गए। यह इस शेयर की 2020 में हुई लिस्टिंग के बाद से अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई, जिसमें आय और मुनाफे दोनों में गिरावट दर्ज की गई।