Get App

गुरुवार 5 जून को ये पांच स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Gujarat Gas पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कमाई के लिए Gujarat Gas के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 474 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 472 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 5:13 PM
गुरुवार 5 जून को ये पांच स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Policy Bazar पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने खरीदारी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Thursday : आज बाजार में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 261 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 78 प्वाइंट की बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Gujarat Gas

प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए गुजरात गैस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 474 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 480 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 472 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का BTST कॉल - Lloyds Metals

आशीष कयाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए लॉयड्स मेटल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1580 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें