दो दिन की तेजी बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली दिखी। सेंसेक्स 800 प्वाइंट टूटा। निफ्टी ने भी 24200 का स्तर तोड़ा। बैंक शेयरों में भी कमजोरी गहराती हुई दिखी। हालांकि मिडकैप-स्मॉलकैप गिरावट से बचने में कामयाब रहे। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने गुजरात गैस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने टाइटन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए ओबेरॉय रियल्टी पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने एसजेएस एंटरप्राइजेज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-