Gujarat Pipavav Stocks: गुजरात पीपावाव पोर्ट्स के शेयर आज 7 अक्टूबर को 5 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। कंपनी की दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट ने निवेशकों को निराश किया है। कंपनी की कंटेनर और ड्राई बल्क वॉल्यूम दोनों में दूसरी तिमाही के दौरान गिरावट आई है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कुल कंटेनर वॉल्यूम में सालाना आधार पर 17% की गिरावट आई और यह 179,000 TEUs रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 216,000 TEUs था। इसके अलावा, ड्राई बल्क वॉल्यूम में भी सालाना आधार पर 40.3% की गिरावट दर्ज की गई है।