Credit Cards

H-1B Visa Fee Hike: इन 10 स्टॉक्स को हो सकता है सबसे ज्यादा नुकसान, लिस्ट में अमेरिकी कंपनियां भी शामिल

H-1B Visa Fee Hike: H-1B वीजा संयुक्त राज्य अमेरिका में एंप्लॉयर्स को विशिष्ट कारोबारों में विदेशी वर्कर्स को हायर करने की इजाजत देता है। अमेरिका में विदेशी वर्कर्स की हायरिंग के मामले में कुल दिए गए H-1B वीजा में से 70% से ज्यादा भारतीय नागरिकों को मिले

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी प्रशासन ने H-1B वीजा के मामले में नए आवेदनों पर 1,00,000 डॉलर की मोटी फीस लगाने का ऐलान किया है। 21 सितंबर के बाद जमा किए गए सभी नए आवेदनों के लिए इस फीस का पेमेंट करना होगा। इससे भारतीय IT कंपनियां तो प्रभावित हो ही सकती हैं लेकिन अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

H-1B वीजा संयुक्त राज्य अमेरिका में नॉन-इमीग्रेंट वीजा का एक क्लासिफिकेशन है। यह अमेरिका में एंप्लॉयर्स को विशिष्ट कारोबारों में विदेशी वर्कर्स, साथ ही फैशन मॉडल, या रक्षा विभाग के प्रोजेक्ट में लगे व्यक्तियों को हायर करने की इजाजत देता है। लेकिन इसके लिए कैंडिडेट का कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है। H-1B वीजा संयुक्त राज्य अमेरिका में नॉन-इमीग्रेंट वीजा का एक क्लासिफिकेशन है। यह अमेरिका में एंप्लॉयर्स को विशिष्ट कारोबारों में विदेशी वर्कर्स, साथ ही फैशन मॉडल, या रक्षा विभाग के प्रोजेक्ट में लगे व्यक्तियों को हायर करने की इजाजत देता है। लेकिन इसके लिए कैंडिडेट का कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

H-1B वीजा को लेकर बढ़ी हुई फीस के कदम से जिन टॉप 10 कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है उनमें भारत से केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शामिल है। बाकी 9 सभी कंपनियां अमेरिका की ही हैं। H-1B वीजा को लेकर बढ़ी हुई फीस के कदम से जिन टॉप 10 कंपनियों को तगड़ा झटका लग सकता है उनमें भारत से केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शामिल है। बाकी 9 सभी कंपनियां अमेरिका की ही हैं।

वित्त वर्ष 2025 के लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल के आंकड़ों की मानें तो सबसे ज्यादा H1-B वीजा लाभार्थियों को मंजूरी देने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर अमेरिकी ई—कॉमर्स कंपनी एमेजॉन है। इसके H1-B वीजा लाभार्थियों की संख्या 14667 है। वित्त वर्ष 2025 के लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल के आंकड़ों की मानें तो सबसे ज्यादा H1-B वीजा लाभार्थियों को मंजूरी देने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन है। इसके H1-B वीजा लाभार्थियों की संख्या 14667 है।


इसके बाद 5586 अप्रूवल्स के साथ TCS है। माइक्रोसॉफ्ट ने H1-B वीजा के मामले में 5189, मेटा ने 5123 और एप्पल ने 4202 अप्रूवल दिए। इसके बाद 4186 अप्रूवल्स के साथ गूगल और 3681 अप्रूवल्स के साथ कॉग्निजेंट है। डेलॉइट कंसल्टिंग ने 3180, जेपी मॉर्गन ने 2440 और वॉलमार्ट ने 2390 अप्रूवल्स दिए। इसके बाद 5586 अप्रूवल्स के साथ TCS है। माइक्रोसॉफ्ट ने H1-B वीजा के मामले में 5189, मेटा ने 5123 और एपल ने 4202 अप्रूवल दिए। इसके बाद 4186 अप्रूवल्स के साथ गूगल और 3681 अप्रूवल्स के साथ कॉग्निजेंट है। डेलॉइट कंसल्टिंग ने 3180, जेपी मॉर्गन ने 2440 और वॉलमार्ट ने 2390 अप्रूवल्स दिए।

ये आंकड़े अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनियों की अपनी ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए विदेशी इंजीनियरों और डेवलपर्स पर अत्यधिक निर्भरता को दर्शाते हैं। H1-B वीजा आवेदनों पर तगड़ी फीस इन कंपनियों के लिए ग्लोबल टैलेंट या यूं कहें कि दुनिया के ब्राइटेस्ट माइंड्स को अपने साथ जोड़ने की राह का रोड़ा बन सकती है। ये आंकड़े अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनियों की अपनी ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए विदेशी इंजीनियरों और डेवलपर्स पर अत्यधिक निर्भरता को दर्शाते हैं। H1-B वीजा आवेदनों पर तगड़ी फीस इन कंपनियों के लिए ग्लोबल टैलेंट या यूं कहें कि दुनिया के ब्राइटेस्ट माइंड्स को अपने साथ जोड़ने की राह का रोड़ा बन सकती है।

इसका निगेटिव असर लॉन्ग टर्म में इन कंपनियों के स्टॉक पर भी देखने को मिल सकता है। H-1B वीजा के नए आवेदनों के लिए 1 लाख डॉलर की फीस की घोषणा के बाद भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव देखने को मिला। इसका निगेटिव असर लॉन्ग टर्म में इन कंपनियों के स्टॉक पर भी देखने को मिल सकता है। H-1B वीजा के नए आवेदनों के लिए 1 लाख डॉलर की फीस की घोषणा के बाद भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव देखने को मिला।

ऐलान के बाद से भारतीय आईटी कंपनियों के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है। TCS के शेयर में 25 सितंबर को भी बिकवाली का दबाव रहा और इसने दिन में 52 वीक का नया लो देखा। कंपनी के मार्केट कैप से 5 कारोबारी सत्रों में 80000 करोड़ रुपये साफ हो चुके हैं। ऐलान के बाद से भारतीय आईटी कंपनियों के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है। TCS के शेयर में 25 सितंबर को भी बिकवाली का दबाव रहा और इसने दिन में 52 वीक का नया लो देखा। कंपनी के मार्केट कैप से 5 कारोबारी सत्रों में 80000 करोड़ रुपये साफ हो चुके हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में विदेशी वर्कर्स की हायरिंग के मामले में कुल दिए गए H-1B वीजा में से 70% से ज्यादा भारतीय नागरिकों को मिले। केवल 12% चीन को दिए गए। अन्य सभी देशों का हिस्सा तो और भी कम था। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में विदेशी वर्कर्स की हायरिंग के मामले में कुल दिए गए H-1B वीजा में से 70% से ज्यादा भारतीय नागरिकों को मिले। केवल 12% चीन को दिए गए। अन्य सभी देशों का हिस्सा तो और भी कम था।

भारतीय आईटी कंपनियां लंबे वक्त से अमेरिकी वर्क वीजा प्रोग्राम्स से फायदा लेती रही हैं। अब इनके लिए कॉस्ट बढ़ने और रेवेन्यू ग्रोथ धीमी रहने का डर पैदा हो गया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका में स्किल्ड वर्कर्स की सीमित सप्लाई के कारण कंपनियों को सैलरी बढ़ानी पड़ सकती है, जिससे मार्जिन कम हो सकता है। भारतीय आईटी कंपनियां लंबे वक्त से अमेरिकी वर्क वीजा प्रोग्राम्स से फायदा लेती रही हैं। अब इनके लिए कॉस्ट बढ़ने और रेवेन्यू ग्रोथ धीमी रहने का डर पैदा हो गया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका में स्किल्ड वर्कर्स की सीमित सप्लाई के कारण कंपनियों को सैलरी बढ़ानी पड़ सकती है, जिससे मार्जिन कम हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।