Get App

HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी का शेयर धड़ाम, गाइडेंस पर खरा नहीं उतर पाया तिमाही नतीजा

HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी HAL के शेयर सितंबर तिमाही नतीजों के बाद इंट्राडे हाई लेवल से 4% टूट गए। कंपनी का मार्जिन गाइडेंस से कम रहा और EBITDA में 5% गिरावट आई। हालांकि, रेवेन्यू और मुनाफा दोनों बढ़े हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:21 PM
HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी का शेयर धड़ाम, गाइडेंस पर खरा नहीं उतर पाया तिमाही नतीजा
HAL के शेयरों में तिमाही नतीजों नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी बिकवाली दिखी।

HAL Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर बुधवार, 12 नवंबर को कंपनी के सितंबर तिमाही नतीजों के बाद इंट्राडे हाई से 4% से ज्यादा गिर गए। कंपनी के नतीजे ज्यादातर पैरामीटर्स पर बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे।

मार्जिन में दबाव

वित्त वर्ष की पहली छमाही में HAL का EBITDA मार्जिन 24.8% रहा। यह कंपनी के पूरे साल के 31% गाइडेंस से कम है। सितंबर तिमाही में यह मार्जिन 23.5% रहा। पिछले साल इसी अवधि में 27.4% था। यह CNBC-TV18 के पोल अनुमान 28.2% से भी नीचे रहा।

मुनाफा और रेवेन्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें