Credit Cards

HAL Share Price: लगातार तीसरे दिन टूटे शेयर, इस कारण बिकवाली का भारी दबाव

HAL Shares: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 9 महीने में यह 221 फीसदी उछलकर पिछले महीने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि अब इस हाई से यह करीब 15 फीसदी नीचे है। पिछले तीन दिनों से लगातार टूट रहा है और तीन दिनों में 4 फीसदी से अधिक टूट चुका है। जानिए इस बिकवाली की वजह क्या है?

अपडेटेड Aug 01, 2024 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएएल को तेजस के नए हल्के लड़ाकू विमान की डिलीवरी करनी है लेकिन इसे लेकर कुछ निश्चित नहीं है कि यह पहले से तय समय के भीतर ही डिलीवर हो पाएगा नहीं।

HAL Shares: लगातार तीसरे दिन आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं और इस गिरावट के साथ तीन दिनों में यह 4 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले महीने जुलाई में यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से फिलहाल यह करीब 15 फीसदी नीचे है। आज BSE पर यह 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 4811.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 4797.80 रुपये पर आ गया था। 9 जुलाई 2024 को यह 5,675.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

HAL के शेयरों में क्यों है बिकवाली का दबाव?

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएएल को तेजस के नए हल्के लड़ाकू विमान की डिलीवरी करनी है लेकिन इसे लेकर कुछ निश्चित नहीं है कि यह पहले से तय समय के भीतर ही डिलीवर हो पाएगा नहीं। रिपोर्ट में वायुसेना के सीनियर ऑफिसर के हवाले से दावा किया गया है कि पहला विमान तो इसे 31 मार्च 2024 तक डिलीवर करना था लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है। अधिकारियों का मानना है कि पहला LCA Mk-1A शायद इस साल नवंबर में मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले मार्च में डिलीवरी का वादा किया था, फिर इसे जुलाई और फिर अगस्त तक टाल दिया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को एचएएल के शेयर 1,767.95 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 221 फीसदी उछलकर 9 जुलाई 2024 को 5,675.00 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल इस हाई से यह करीब 15 फीसदी डाइनसाइड है।

Maruti Suzuki Shares: जून तिमाही में गिरी छोटे कारों की बिक्री, फिर भी 4% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अब क्या करें?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।