Get App

₹5800 तक जा सकता है यह सरकारी डिफेंस शेयर, मार्च में दिया पिछले 5 साल का सबसे अधिक रिटर्न

HAL shares: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज 28 मार्च को भी HAL का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले 10 में से 9 कारोबारी दिन यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। मार्च के महीने में HAL का शेयर अब तक करीब 37 फीसदी का रिटर्न दे चुका है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 2:22 PM
₹5800 तक जा सकता है यह सरकारी डिफेंस शेयर, मार्च में दिया पिछले 5 साल का सबसे अधिक रिटर्न
HAL के शेयरों में आखिरी बार ऐसी तेजी जून 2020 में देखने को मिली थी

HAL shares: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज 28 मार्च को भी HAL का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले 10 में से 9 कारोबारी दिन यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। मार्च के महीने में HAL का शेयर अब तक करीब 37 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इसके साथ ही यह निफ्टी PSE इंडेक्स का टॉप परफॉर्मर बना गया है।

इसके अलावा यह HAL के शेयरों में पिछले 5 सालों में आई सबसे बड़ी मंथली तेजी है। HAL के शेयरों में आखिरी बार ऐसी तेजी जून 2020 में देखने को मिली थी, जब यह स्टॉक 39% उछला था।

HAL के शेयरों के लिए 5 सबसे अच्छे महीनों की लिस्ट नीचे दी गई है-

महीना रिटर्न (% में)
जून 2020 39%
मार्च 2025 37%
नवंबर 2023 30%
मई 2024 26%
अगस्त 2021 23%

शेयर में तेजी का कारण?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें