Havells share : तीसरी तिमाही में हैवेल्स के नतीजे कमजोर रहे हैं। मुनाफे में 3 फीसदी की कमी आई है। मार्जिन भी एक फीसदी घटा है। हालांकि रेवेन्यू में करीब 11 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है। इन नतीजों के बाद भी आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 31.75 रुपए याना 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1590 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका अब तक का दिन का हाई 1,616.25 रुपए और दिन का लो 1,534 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,106 रुपए है। कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है।