HCL Technologies ने शेयरधारकों को दिवाली गिफ्ट दिया है। कंपनी ने बुधवार को तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया। यह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का डिविडेंड है। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।
HCL Technologies ने शेयरधारकों को दिवाली गिफ्ट दिया है। कंपनी ने बुधवार को तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया। यह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का डिविडेंड है। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।
कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय की है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयरहोल्डर्स को 2 नवबंर तक इस डिविडेंड का पेमेंट कर देगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रत्येक 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 10 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
रिकॉर्ड डेट तक जिन इनवेस्टर्स के पास एचसीएल टेक के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने में एचसीएल का रिकॉर्ड शानदार है। अभी एचसीएल टेक की डिविडेंड यील्ड 4.4 फीसदी है। इस फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी पहले ही दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। पहली बार उसने अप्रैल में प्रति शेयर 18 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। दूसरी बार उसने 10 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
इस फाइनेंशियल ईयर में HCL Tech कुल 28 रुपये के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 2100 फीसदी डिविडेंड दिया था। यह प्रति शेयर 42 रुपये के डिविडेंड के बराबर था। एचसीएल टेक्नोलॉजीज देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है।
कंपनी के शेयरों में 12 अक्टूबर को तेजी रही। कारोबार खत्म होने पर कंपनी के शेयर का भाव 1.53 की मजबूती के साथ 953 रुपये था। इस साल अब तक यह शेयर 28 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।