HDFC Bank दो महीने में ही करीब 18% गिरा, अब क्या है इस पर ब्रोकरेज हाउस का टारगेट?

HDFC Bank: बैंकिंग स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है क्योंकि एचडीएफसी बैंक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 पर है व्यापक बाजार में तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10.80 लाख करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 17, 2024 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
दो महीने में बैंक में दिखी है गिरावट

HDFC Bank Share Price: पिछले दो महीने में HDFC Bank के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है। शेयर दिसंबर 2023 में जहां 1700 रुपये के पार था, वहीं अब फरवरी 2024 में 1400 रुपये के करीब आ चुका है। ऐसे में शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दो महीने में इतनी गिरावट के बाद निवेशक भी अपने इंवेस्टमेंट को लेकर काफी चिंता में दिखाई दे रहे हैं। इस अवधि के दौरान निफ्टी बैंक भी 1700 अंक या 3.5% से ज्यादा नीचे है। दरअसल, अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से बैंक में गिरावट देखने को मिली है।

रेटिंग

हालांकि, मॉर्गन स्टेनली ने 15 फरवरी को 2110 रुपये प्रति शेयर के मूल्य टारगेट के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग शेयर की, जो कि पिछले बंद से 50 प्रतिशत अधिक है। 16 फरवरी 2024 को HDFC Bank का शेयर प्राइज एनएसई पर 1417.05 रुपये पर बंद हुआ। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने कहा कि त्वरित बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से आगामी तिमाहियों में CASA क्रॉस-सेलिंग में सुधार होगा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "कंपनी ने विलय के बाद होम लोन कारोबार के बारे में जानकारी दी। बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के बीच टर्नअराउंड समय में सुधार हुआ है।"


बाजार हिस्सेदारी

बैंक मैनेजमेंट ने 15 फरवरी को कहा कि बैंक ने दिसंबर 2023 तक 3.6 प्रतिशत क्रमिक वृद्धि दर्ज की है और विलय के बाद Incremental Disbursals के लिए बचत खाते 35 प्रतिशत से 80 प्रतिशत हो गए हैं। Incremental Disbursals से बैंक की बाजार हिस्सेदारी 18-20 फीसदी बढ़ गई है। क्रमिक आधार पर, बैंक ने 3.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि होम लोन में उसके समकक्षों के बीच सबसे अधिक थी। स्टॉक का 52 वीक हाई एनएसई पर 1757.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1363.55 रुपये है।

कम अस्थिरता

बैंकिंग स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है क्योंकि एचडीएफसी बैंक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 पर है। व्यापक बाजार में तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10.80 लाख करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक के स्टॉक का एक साल का बीटा 0.6 है। यह संकेत देता है कि स्टॉक में कम अस्थिरता है। वहीं वित्तीय सेवा फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बैंकिंग स्टॉक के लिए 1,950 रुपये का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का मार्जिन काफी हद तक सपाट रहा, जो उसकी उम्मीदों से थोड़ा कम था, जबकि बैंक ने अतिरिक्त तरलता तैनात की और एलसीआर अनुपात में काफी कमी की।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2024 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।