HDB Financial Share Price: घरेलू स्टॉक मार्कट में पिछले महीने लिस्ट हुई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कवरेज शुरू की है। इसके चलते आज इसके शेयर उछल पड़े और करीब 3% उछल गए। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर आज बीएसई पर 1.07% की बढ़त के साथ ₹796.55 के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.91% उछलकर ₹811.00 पर पहुंच गया था। इसके शेयर पिछले महीने 2 जुलाई को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹740 के भाव पर जारी हुआ था।
HDB Financial के शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस ₹860 फिक्स किया है। हालांकि बुल केस में टारगेट प्राइस ₹995 है।
एचडीबी फाइनेंशियल को लेकर बुलिश रुझान क्यों?
एचडीबी फाइनेंशियल का फोकस टियर-2 और उससे ऊपर के ऐसे सेगमेंट्स पर है जिनके पास क्रेडिट एक्सेस कम है। इसके अलावा यह डायरेक्ट सोर्सिंग कर रही है, और कई क्रेडिट साइकिल में अच्छे से काम कर रही है। इन वजहों से मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अब यह स्केलेबल स्केलेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ फेज में एंट्री कर रही है। यह देश की सातवीं सबसे बड़ी डाईवर्सिफाईड, रिटेल-फोकस्ड एनबीएफसी है जिसका एयूएम जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक ₹1.1 लाख करोड़ है। वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 के बीच इसका एयूएम सालाना 20% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ा। इसने देश भर में अपना नेटवर्क फैला लिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच इसका एयूएम सालाना 19% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ेगा और एसेट्स पर रिटर्न (RoA) वित्त वर्ष 2025 में 2.2% से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 में 2.6% पर पहुंच जाएगा और इसकी एसेट क्वालिटी और गवर्नेंस बेहतर बनी रहेगी।
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इसका शुद्ध मुनाफा सालाना 26% की रफ्तार से बढ़ सकता है और इस दौरान क्रेडिट कॉस्ट में धीरे-धीरे गिरावट आएगी और ऑपरेटिंग लीवरेज में भी सुधार होगा। इन सबके बावजूद ब्रोकरेज फर्म ने इस न्यूट्रल रेटिंग इसलिए दी है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मीडियम टर्म में ग्रोथ की जो संभावनाएं हैं, वह पहले से ही वैल्यूएशन में शामिल हो चुका है। अब ब्रोकरेज फर्म की नजरें मजबूत लोन ग्रोथ के साथ-साथ रिटर्न रेश्यो में स्ट्रक्चरल (साइक्लिकल नहीं) सुधार पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।