Get App

HDFC बैंक के शेयर में 2% गिरावट, सेंसेक्स भी लुढ़का नीचे, US फेड के फैसले से दबाव में बाजार

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 2% तक लुढ़क गए, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ गया। स्टॉक का भाव 1,693 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में भारी उछाल देखा गया। सुबह 10 बजे तक, बैंक के 50 लाख से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हो चुका था, जो इसके 10-दिन की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का आधे से अधिक है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 12:09 PM
HDFC बैंक के शेयर में 2% गिरावट, सेंसेक्स भी लुढ़का नीचे, US फेड के फैसले से दबाव में बाजार
HDFC बैंक के शेयरों में पिछले एक साल में 16.4 प्रतिशत की तेजी आई है

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 2% तक लुढ़क गए, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ गया। स्टॉक का भाव 1,693 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में भारी उछाल देखा गया। सुबह 10 बजे तक, बैंक के 50 लाख से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हो चुका था, जो इसके 10-दिन की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का आधे से अधिक है। HDFC बैंक के शेयर में NSE पर खुलने के पहले कुछ मिनटों के भीतर 230 करोड़ रुपये से अधिक के कई बड़े डील हुए, जिससे शायद बिकवाली का दबाव और बढ़ गया।

सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट

HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला। फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटोमोबाइल शेयरों में कमजोरी के बीच ये दोनों इंडेक्स लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 9:43 बजे, निफ्टी 56 अंक या 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,876 पर कारोबार कर रहा था। वहीं बीएसई सेंसेक्स 273 अंक या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,666 पर था। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत या 250 अंक की गिरावट के साथ 49,300 पर ट्रेड कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें