HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 2% तक लुढ़क गए, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ गया। स्टॉक का भाव 1,693 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में भारी उछाल देखा गया। सुबह 10 बजे तक, बैंक के 50 लाख से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हो चुका था, जो इसके 10-दिन की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का आधे से अधिक है। HDFC बैंक के शेयर में NSE पर खुलने के पहले कुछ मिनटों के भीतर 230 करोड़ रुपये से अधिक के कई बड़े डील हुए, जिससे शायद बिकवाली का दबाव और बढ़ गया।