HDFC Bank Share Price: स्विस फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी यूबीएस ग्रुप ने बुधवार को प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयरों की खरीदारी की। यूबीएस ग्रुप ने इसके शेयर खुले मार्केट में खरीदे और यह खरीदारी करीब 543 करोड़ रुपये की पड़ी। बीएसई पर मौजूद ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक यूबीएस ग्रुप की फाइनेंशियल इकाई यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने इसके 30.72 लाख शेयर खरीदे हैं। शेयरों की बात करें तो बुधवार को बैंक निफ्टी के वीकली एक्सपायरी के दिन NSE पर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 1,779.85 रुपये पर बंद हुआ था। 14 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1,363.55 रुपये और 3 जुलाई 2024 को एक साल के हाई 1,794.00 रुपये पर था।
UBS ने खरीदे किस भाव पर HDFC Bank के शेयर?
यूबीएस ग्रुप ने एचडीएफसी बैंक के 30.72 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 1,768.05 रुपये के औसत भाव पर हुई है और इस भाव पर यूबीएस ग्रुप को सौदा 543.27 करोड़ रुपये का पड़ा। ये शेयर पेरिस के बीएनबी पारिबास ने अपनी सहयोगी बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने बेचे हैं।
Goldman Sachs ने खरीदे Five-Star Business Finance के शेयर
बुधवार को और भी ब्लॉक डील्स हुई थी। बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स ने फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five-Star Business Finance) के 5.52 लाख शेयर 45 करोड़ रुपये में खरीदे। यह खरीदारी भी ओपन मार्केट में हुई। 824 रुपये के औसत भाव पर यह सौदा 45.50 करोड़ रुपये का पड़ा। सिंगापुर की ड्यूरो कैपिटल ने इन शेयरों की बिक्री अपनी इकाई ड्यूरो इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड के जरिए की। ड्यूरो कैपिटल एक इनवेस्टमेंट फर्म है जिसका फोकस भारत पर है। यह ड्यूरो इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड की मैनेजर है। बुधवार को इसके शेयर बीएसई पर 4.51 फीसदी की बढ़त के साथ 808.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 601 रुपये और 7 जून 2024 को एक साल के हाई 860 रुपये पर था।