निफ्टी आज नई ऊंचाई छूने के साथ 19650 के पार निकला। मिडकैप और BSE स्मॉल कैप ने भी नया शिखर बनाया। जबकि निफ्टी बैंक भी दिन की ऊंचाई पर पहुंचा। HDFC BANK ने नतीजे पेश किये। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा। एसेट क्वालिटी भी स्टेबल रही। हालांकि इसका NII अनुमान से कम आया। नतीजे के बाद शेयर करीब 2 परसेंट ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। HDFC बैंक के बाद बाजार की नजर कल आने वाले इंडसइंड बैंक के नतीजों पर टिकी हैं। L&T टेक समेत वायदा की चार कंपनियों के भी रिजल्ट आएंगे। रूट मोबाइल के प्रोमोटर अपनी पूरी 57.5% हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने बेल्जियम की टेली कम्युनिकेशंस कंपनी Proximus Opal के साथ करार किया। ये सौदा करीब 5900 करोड़ रुपये में होगा। इस खबर के बाद शेयर 5 परसेंट नीचे कारोबार करता नजर आया। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स द्वारा एचडीएफसी बैंक और इंडस टावर्स के शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंटस को खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स ने F&O ट्रेंड के आधार पर BTST करने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 25-35 रुपये का उछाल संभव है। इस शेयर में आज FII ने खरीदारी की है। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी।
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने टेलीकॉम शेयर पर खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने बड़े पैमाने पर आज इंडस टावर्स पर खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 175-180 रुपये के लक्ष्य संभव है। HNI ने आज इस शेयर में खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)