Credit Cards

HDFC Bank फिर साबित होगा एक बड़ा वेल्थ क्रिएटर, PSU बैंक और रियल एस्टेट में भी दिखेगी तेजी : मेहरबून ईरानी

प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक मेहरबून की पहली पसंद है। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस और और फिर उसके बाद कोटक बैंक पसंद है। लेकिन मेहरबून ने ये भी कहा कि इस समय उन्हें प्राइवेट बैंकों की तुलना में पीएसयू बैंक ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं

अपडेटेड Apr 06, 2024 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
एफएमसीजी शेयरों पर बात करते हुए मेहरबून ने कहा कि बाजार में इस समय एफएमसीजी की तुलना में दूसरे तमाम सेक्टरों निवेश के काफी बेहतर मौके दिख रहे हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    BIG MARKET VOICE में बाजार, सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी। मेहरबून ईरानी ने हाल के दिनों में एचडीएफसी बैंक में लौटी तेजी पर बात करते हुए कहा कि बिना किसी बड़े ट्रिगर के इस स्टॉक में आई तेजी से संकेत मिलता है कि ये अब यहां एसआईपी शुरू करने के लिए बहुत अच्छा शेयर बन गया है। अब एचडीएफसी बैंक मर्जर की परेशानियों से उबरता दिख रहा है। आगे इस स्टॉक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। लेकिन 1 से 3 तिमाहियों में इसमें सुधार संभव है और अगले 2-3 साल में स्टॉक पहले की तरह ही एक बड़ा वेल्थ क्रिएटर साबित होगा।

    पीएसयू बैंक लग रहे सबसे अच्छे

    मेहरबून ने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले 1-2 साल से प्राइवेट बैंक नहीं चल रहे हैं लेकिन सरकारी बैंक अच्छी तेजी दिखा रहे हैं। आगे भी पीएसयू बैंकों का अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। जहां तक प्राइवेट बैंकों की बात है तो इनकी क्वालिटी को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं हैं। अब इनमें भी तेजी देखने को मिलेगी। प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक मेहरबून की पहली पसंद है। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस और और फिर उसके बाद कोटक बैंक पसंद है। लेकिन मेहरबून ने ये भी कहा कि इस समय उन्हें प्राइवेट बैंकों की तुलना में पीएसयू बैंक ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं।


    ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में गिरावट पर करें खरीदारी

    बाजार की चाल पर बात करते हुए मेहरबून ने कहा कि बढ़ता जियोपोलिटिकल तनाव और क्रूड की बढ़ती कीमतें बाजार का मूड खराब कर सकती हैं। ऐसे में अगर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में 3-5 फीसदी का करेक्शन आता है तो इस करेक्शन में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में निचले स्तरों पर खरीदारी करने का अच्छा मौका है। इन कंपनियों ने कारोबार विस्तार पर जो निवेश किया है उसका इन्हें आगे अच्छा फायदा मिलेगा। ओएमसी कंपनियां न्यू एनर्जी बिजनेस में निवेश कर रही हैं। ये बात निवेशकों को पसंद आ रही है।

    Market next week: 400 स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल-डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    रियल एस्टेट और रियल एस्टेट एंसिलरी शेयरों को लेकर पॉजिटिव

    मेहरबून ने कहा कि वे रियल एस्टेट और रियल एस्टेट एंसिलरी शेयरों को लेकर भी काफी ज्यादा पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि उनके वरीयता क्रम में पहले नंबर पर पीएसयू बैंक, दूसरे नंबर पर रियल एस्टेट और फिर तीसरे नबंर पर केमिकल शेयर हैं। रियल एस्टेट शेयरों में मेहरबून को पेनिनसुला लैंड, प्रेस्टिज इस्टेट्स, श्रीराम प्रॉपर्टीज और ओबेराय रियल्टी सबसे ज्यादा पसंद हैं।

    होटल शेयरों में भी कमाई के मौके

    मेहरबून ने कि बात में आगे कहा कि उनको होटल सेक्टर भी काफी अच्छा लग रहा है। एफएमसीजी शेयरों पर बात करते हुए मेहरबून ने कहा कि बाजार में इस समय एफएमसीजी की तुलना में दूसरे तमाम सेक्टरों निवेश के काफी बेहतर मौके दिख रहे हैं। ऐसे में इस समय इस सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।