Credit Cards

कमजोर नतीजों के चलते HDFC BANK की रैली ज्यादा टिकेगी नहीं - अनुज सिंघल

MSCI ग्लोबल इंडेक्स में बदलाव से HDFC BANK का वेटेज बढ़ेगा। इस पर अनुज सिंघल ने कहा कि MSCI खरीदारी के सपोर्ट के चलते HDFC बैंक अब गिरेगा नहीं। लेकिन कमजोर नतीजों के चलते HDFC बैंक की रैली ज्यादा नहीं टिकेगी। नवंबर तक HDFC बैंक 1600-1800 की रेंज में कारोबार करता हुआ दिखाई दे सकता है

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
अनुज ने कहा कि निफ्टी में अगर 24,400 का सपोर्ट फेल हुआ तो इसमें बिकवाली करनी चाहिए। उस समय स्टॉपलॉस 24,500 के लेवल पर लगाना चाहिए

HDFC BANK SHARE PRICE-  MSCI ग्लोबल इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया गया है। HDFC BANK का वेटेज बढ़ेगा। इसमें 3.3 अरब डॉलर के अनुमान के मुकाबले अगस्त में सिर्फ 1.8 अरब डॉलर की खरीदारी होगी। नवंबर में फिर से रिव्यू होगा। इसके साथ ही डिक्सन, वोडाफोन आइडिया, RVNL समेत 7 शेयर इंडेक्स में शामिल हुए हैं। वहीं अगस्त रिव्यू से MSCI ने अदाणी ग्रुप शेयरों पर लगा रोक हटा दी है। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने HDFC बैंक पर राय देते हुए कहा कि अगस्त रिव्यू के साथ MSCI दो चरणों में वेटेज बढ़ाएगा। वेटेज बढ़ने से 1.5 अर डॉलर से - 1.8 अरब डॉलर की खरीदारी आएगी। HDFC बैंक के शेयर में अब कंसोलिडेशन मुमकिन है।

अनुज ने आगे कहा कि MSCI खरीदारी के सपोर्ट के चलते HDFC बैंक अब गिरेगा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमजोर नतीजों के चलते HDFC बैंक की रैली ज्यादा नहीं टिकेगी। नवंबर तक HDFC बैंक 1600-1800 की रेंज में रह सकता है।

निफ्टी पर स्ट्रैटेजी


निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24,400-24,450 (20 DEMA, पिछले 2 दिन का हाई) पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24,550-24,600 (ऑप्शन के मुताबिक) पर दिख रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 24,200-24,250 (ऑप्शन के मुताबिक, कल का निचला स्तर) पर नजर आ रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 24,000-24,100 (चार्ट के मुताबिक) दिख रहा है।

अनुज ने कहा कि निफ्टी में खरीदारी का जोन 24,275-24,325 के लेवल पर है। इसमें पोजीशन जोड़ने का जोन 24,200-24,275 के स्तर पर दिख रहा है। लेकिन सभी नए लॉन्ग सौदों का सख्त स्टॉपलॉस 24,150 के लेवल पर होना चाहिए। इसके साथ ही अगर 24,400 का सपोर्ट फेल हुआ तो इसमें बिकवाली करनी चाहिए और स्टॉपलॉस 24,500 के लेवल पर लगाना चाहिए।

निफ्टी बैंक पर स्ट्रैटेजी

निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि CPI का आंकड़ा पॉजिटिव दिख रहा है लेकिन HDFC बैंक थोड़ा निगेटिव नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक का ट्रेड अब 20 DEMA और 100 DEMA के बीच का खेल रह गया है। इसमें 100 DEMA 49,850 पर और 20 DEMA 51,100 पर दिख रहा है। अभी कुछ समय के लिए इंट्राडे और दोनों तरफ ट्रेड करें। इसमें 49,850-51,100 की रेंज को समझदारी से ट्रेड करें।

अनुज ने आगे कहा कि सपोर्ट मिलने के पहले साइन पर इसमें खरीदारी करें। लेकिन रिवर्सल के पहले साइन पर बिकवाली करें। लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का स्टॉपलॉस रखें। शॉर्ट सौदों में दिन के शिखर का स्टॉपलॉस रखें।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।