Top F&O Calls: बाजार फिलहाल ज्यादा गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 314 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 920 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो कल्याण ज्वेलर्स, पीबी फिनटेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एचपीसीएल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, पेटीएम, आईओसी, इंफो एज, मैक्स हेल्थकेयर के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं निफ्टी में ट्रेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, विप्रो और ग्रासिम, अदाणई पोर्ट्स, बीईएल और पावर ग्रिड के शेयर भी फिसलते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-