Credit Cards

HDFC Life Q4 result: मुनाफा 28% गिरकर 362 करोड़ रुपए पर रहा, प्रीमियम आय 24.59% बढ़ी

HDFC Life Q4 result:एचडीएफसी लाइफ ने बताया है कि उसकी एम्बेडेड वैल्यू 31 मार्च, 2023 तक 39527 करोड़ रुपये थी। जबकि वित्त वर्ष 2023 के एम्बेडेड वैल्यू पर इसका ऑपरेटिंग रिटर्न 19.7 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त वर्ष 2023 में कुल एनबीपी (न्यू बिजनेस प्रीमियम) में प्रोटेक्शन हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022 के 24 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 29 फीसदी हो गई है

अपडेटेड Apr 26, 2023 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC Life Q4 result:एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 के चौथी तिमाही के कंसोलीडेटेड नतीजे जारी कर दिए है। 31 मार्च 2023 को खतम हुई इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 28.49 फीसदी की गिरावट के साथ 361.97 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 506.19 करोड़ रुपए रहा था। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय सालाना आधार पर 24.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19468.60 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आय 15,624.90 करोड़ रुपए रही थी।

    कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा

    एचडीएफसी लाइफ ने बताया है कि उसकी एम्बेडेड वैल्यू 31 मार्च, 2023 तक 39527 करोड़ रुपये थी। जबकि वित्त वर्ष 2023 के एम्बेडेड वैल्यू पर इसका ऑपरेटिंग रिटर्न 19.7 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त वर्ष 2023 में कुल एनबीपी (न्यू बिजनेस प्रीमियम) में प्रोटेक्शन हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022 के 24 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 29 फीसदी हो गई है।


    वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का न्यू बिजनेस मार्जिन 27.6 फीसदी पर रहा। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 203 फीसदी पर था।  कंपनी ने 1.90 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का भी एलान किया है।

     टोटल प्रोटेक्शन एपीई में लगभग 20 फीसदी की बढ़त 

    कंपनी की एमडी और सीईओ विभा पडलकर का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की टोटल प्रोटेक्शन एपीई में लगभग 20 फीसदी की बढ़त हुई है। उन्होंने कहा, "इस अवधि में रिटेल प्रोटेक्शन ट्रेंड 50 फीसदी से ज्यादा की तिमाही और 40 फीसदी से ज्यादा की सालाना बढ़त के साथ उत्साहजनक बने हुए हैं।"

    Taking stock: 17800 के पार बंद हुआ निफ्टी, जानिए 27 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    वित्त वर्ष 2023 में APE ग्रोथ 59 फीसदी के हाई लेवल पर रही

    विभा पडलकर ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2023 में रिसीव्ड प्रीमियम बेसिस पर कंपनी को एन्युटी बिजनेस (annuity business) में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त हुआ है। जबकि इस अवधि में इंश्योरेंस इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 2 फीसदी पर ही रही है। कंपनी को रेग्युलर प्रीमियम एन्युटी प्रोडक्ट-सिस्टेमेटिक रिटायरमेंट प्लान में तेजी आने के साथ ही वित्त वर्ष 2023 में APE (Annualized Premium Equivalent) ग्रोथ 59 फीसदी के हाई लेवल पर रही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।