Taking stock: 17800 के पार बंद हुआ निफ्टी, जानिए 27 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market: आज लगभग 1861 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1531 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप लूजर रहे

अपडेटेड Apr 26, 2023 पर 7:37 PM
Story continues below Advertisement
बाजार का अंडरटोन पॉजिटिव है लेकिन किसी भी नए ट्रिगर के अभाव में तेजी सीमित हे जाती है। अब हमें निफ्टी में 17850 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट का इंतजार है

Stock market: आज 27 अप्रैल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 17800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 60300.58 पर और निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़कर 17813.60 को स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1861 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1531 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। जबकि रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, पावर, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 0.4-1 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है तो स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज मजबूती देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.76 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि ये कल के कारोबार में 81.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

27 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि गुरुवार को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले निवेशकों से अपनी पोजीशन को कवर करने की संभावना है। बाजार इस समय ग्लोबल कमजोरी की उपेक्षा कर रहा है जो इस बात का संकेत है कि हमारे फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं और निवेशक भारतीय इक्विटी में जोखिम उठाने को तैयार हैं। लेकिन अगले महीने होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले बाजार सावधानी बरतने के लिए ग्लोबल मार्केट से दिशानिर्देश ले सकता है।

तकनीकी रूप से देखें तो रिवर्सल फॉर्मेशन के बाद बाजार 17700-17830 के प्राइल रेंज में घूम रहा है। तेजड़ियों के लिए अब 17830 रेंज ब्रेकआउट जोन होगा। इसके ऊपर सेंसेक्स 17900-17950 तक जा सकता है। दूसरी तरफ 17700 के नीचे फिसलने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। ऐसा होने पर इंडेक्स 17650-17625 तक फिसल सकता है।

एमिरेट्स टेलीकम्युनिकेशन ने होल्डिंग कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, Vodafone Idea को लगा तेजी का छौंका

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंगलवार की तरह ही आज भी बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। अधिकांश सेक्टरों में बेंचमार्क जैसा ही रुझान देखने को मिला। हालांकि रियल्टी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में सेलेक्टिव बाइंग ने बाजार को सपोर्ट दिया।

हालांकि कि बाजार का अंडरटोन पॉजिटिव है लेकिन किसी भी नए ट्रिगर के अभाव में तेजी सीमित हे जाती है। अब हमें निफ्टी में 17850 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट का इंतजार है। इसके बाद ही निफ्टी में नई तेजी देखने को मिलेगी। ऐसा नहीं होने पर निफ्टी में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इन सबके बीच, अप्रैल महीने के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की कल होने वाली एक्सपायरी के कारण बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।