HDFC Life में दिखी 6% की तेजी, जानिए अब इस पर एनालिस्ट की क्या है राय

कंपनी के मनी रेजिंग प्रोग्राम की जानकरी मिलने के बाद बाजार इस शेयर को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है।

अपडेटेड Sep 02, 2021 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement

कल होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग के पहले आज HDFC Life के शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि 3 सितंबर 2021 को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में जिसमें प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।

कंपनी के इस मनी रेजिंग प्रोग्राम की जानकरी मिलने के बाद बाजार इस शेयर को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है। एनालिस्ट का मानना है कि इस शेयर की आज की तेजी आगे भी देखने को मिलेगी। आज इसमें 747 के ऊपर फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला है।

बाजार दिग्गजों की राय है कि इस शेयर में  वर्तमान भाव पर भी 850 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए खरीदारी की जानी चाहिए।

Sensex के इन 4 शेयरों ने 2021 में किया कमजोर प्रदर्शन, क्या हो इनमें निवेश रणनीति 

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि कंपनी फंड रेजिंग प्रोगाम को बाजार ने पसंद किया है इसके कारण आज इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली।

अविनाश गोरक्षकर की राय का समर्थन करते हुए  GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि  इस स्टॉक ने 19 हफ्तों के कंसोलिडेशन के बाद फ्लैट पैटर्न तोड़ा है और आज इसने 747 रुपये पर फ्रेश ब्रेकआउट दिया है।


इस स्टॉक में इमीडिएट शॉर्ट टर्म में और तेजी आती दिख सकती है। इस शेयर में वर्तमान भाव पर भी खरीदारी की जा सकती है। अगले 1 महीने में इस शेयर में 850 रुपये का लक्ष्य आसानी से देखने को मिल सकता है। हालांकि इस खरीदारी के लिए 744 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 4:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।