कल होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग के पहले आज HDFC Life के शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया है कि 3 सितंबर 2021 को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में जिसमें प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
कंपनी के इस मनी रेजिंग प्रोग्राम की जानकरी मिलने के बाद बाजार इस शेयर को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है। एनालिस्ट का मानना है कि इस शेयर की आज की तेजी आगे भी देखने को मिलेगी। आज इसमें 747 के ऊपर फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला है।
बाजार दिग्गजों की राय है कि इस शेयर में वर्तमान भाव पर भी 850 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए खरीदारी की जानी चाहिए।
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि कंपनी फंड रेजिंग प्रोगाम को बाजार ने पसंद किया है इसके कारण आज इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली।
इस स्टॉक में इमीडिएट शॉर्ट टर्म में और तेजी आती दिख सकती है। इस शेयर में वर्तमान भाव पर भी खरीदारी की जा सकती है। अगले 1 महीने में इस शेयर में 850 रुपये का लक्ष्य आसानी से देखने को मिल सकता है। हालांकि इस खरीदारी के लिए 744 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।