Credit Cards

HEG Share Price: डिविडेंड के ऐलान से भी नहीं रुके निवेशक, इस कारण 6% टूटे शेयर

HEG Share Price: डिविडेंड का ऐलान भी आज एचईजी के शेयरों की गिरावट थाम नहीं पाया जबकि एक दिन पहले जापान की एक ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड कंपनी के चीन और मलेशिया में प्लांट बंद करने के ऐलान पर शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए थे। फिर आखिर एकाएक एक ही दिन में ऐसा क्या हुआ कि एचईजी के शेयर धड़ाम से गिर गए?

अपडेटेड May 20, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
HEG Share Price: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे पर एचईजी के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा।

HEG Share Price: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे पर एचईजी के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई तो निवेशक घबड़ा उठे और फटाफट अपना मुनाफा निकालने लगे। इस घबराहट में एचईजी के शेयर 6 फीसदी से अधिक फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर संभलने की कोशिश कर तो रहे हैं लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.68 फीसदी की गिरावट के साथ 493.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.77 फीसदी टूटकर 493.00 रुपये के भाव तक आ गया था।

HEG की कैसी है कारोबारी सेहत?

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एचईजी का कंसालिटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.85 फीसदी गिरकर 542.25 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इसी दौरान कंपनी 32.91 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से 73.67 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। पूरे साल की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की सेल्स सालाना आधार पर 9.82 फीसदी गिरकर 2,159.69 करोड़ रुपये पर आ गया और शुद्ध मुनाफा भी 311.67 करोड़ रुपये से 63.08 फीसदी फिसलकर 115.06 करोड़ रुपये पर आ गया। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.80 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एचईजी के शेयर पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को 619.25 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से ढाई ही महीने में यह 46 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 17 फरवरी 2025 को 332.20 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 48 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 20 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

एक दिन पहले क्यों उछले थे एचईजी के शेयर?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।