Credit Cards

Hero-Bajaj की महंगी मोटरसाइकिल की बाजार में एंट्री Eicher Motors की नींद उड़ा सकती है, जानिए इसकी वजह

250सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स मार्केट में 2-3 कंपनियों के लिए जगह है। रॉयल एनफील्ड का ग्रॉस मार्जिन 43 फीसदी है। इसका मतलब है कि हर बाइक की बिक्री पर कंपनी को 75,000 रुपये मिलते हैं। इस वजह से यह मार्केट नई कंपनियों को काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है

अपडेटेड Jul 06, 2023 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
Hero Motocorp और Herley ने 3 जुलाई को इंडिया में Harley Davidson X440 लॉन्च की। इसके इंजन की क्षमता 440सीसी है। रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 के मुकाबले इसका पीक टॉर्क और पावर 35-40 फीसदी ज्यादा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है।

Eicher Motors की रॉयल एनफील्ड इंडिया में महंगी मोटरसाइकिलों में लोगों की पहली पसंद रही है। पिछले कई सालों से बाजार में इसकी इतनी मजबूत पैठ रही है Harley Davidson को साल 2020 में इंडियन मार्केट से अपना बोरियाबिस्तर समेटने को मजबूर होना पड़ा। हार्ली डेविडसन दुनिया की प्रीमियम मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल है। लेकिन, वह दोबारा इंडिया आ चुकी है और रॉयल एनफील्ड (RE) की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाना चाहती है। इधर, इंडियन टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी प्रीमियम बाइक सेगमेंट में गर्मी बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में यह तय है कि प्रीमियम मोटसाइकिल चलाने के शौकीन लोगों के लिए अब RE के अलावा दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं।

महंगी मोटरसाइकिल पर मार्जिन ज्यादा

Hero Motocorp और Herley ने 3 जुलाई को इंडिया में Harley Davidson X440 लॉन्च की। इसके इंजन की क्षमता 440सीसी है। रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 के मुकाबले इसका पीक टॉर्क और पावर 35-40 फीसदी ज्यादा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है। महंगी मोटरसाइकिल पर मार्जिन ज्यादा है, जिससे हर कंपनी इस मार्केट का फायदा उठाना चाहती है।


यह भी पढ़ें : इंडिया और दूसरे देशों में बुल मार्केट की शुरुआत हो चुकी है, दिग्गज इनवेस्टर शकंर शर्मा ने बाजार की तेजी को रियल बताया

प्रीमियम बाइक सेगमेंट में 2-3 कंपनियों के लिए जगह

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने रिपोर्ट में कहा है, "250सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स मार्केट में 2-3 कंपनियों के लिए जगह है। रॉयल एनफील्ड का ग्रॉस मार्जिन 43 फीसदी है। इसका मतलब है कि हर बाइक की बिक्री पर कंपनी को 75,000 रुपये मिलते हैं। इस वजह से यह मार्केट नई कंपनियों को काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है।"

royal enfield

आयशर मोटर्स के मार्केट शेयर में लगेगी सेंध

ग्राहकों के लिए महंगी मोटरसाइकिल के कई विकल्प आयशर मोटर्स के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। महंगी मोटरसाइकिल मार्केट में आयशर मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी 90 फीसदी रही है। इसने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 75,000 गाड़ियां बेची। अब मार्केट साइज बढ़ने के बावजूद इसकी बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगेगी।

प्रीमियम बाइक मार्केट की ग्रोथ दोगुनी रहेगी

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी रिसर्च) जिनेश गांधी ने कहा, "प्रीमिमय बाइक सेगमेंट की ग्रोथ टू-व्हीलर मार्केट की गोथ के मुकाबले दोगुना रहने की उम्मीद है। टू-व्हीलर मार्केट की ग्रोथ 6-7 फीसदी रहने की उम्मीद है। लेकिन प्रीमियम बाइक मार्केट की ग्रोथ अगले पांच साल में 12-15 फीसदी रहेगी।"

कॉम्पिटिटव रेट्स के चलते बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

दूसरे एनालिस्ट्स का भी कहना है कि जिन कंपनियों ने अभी प्रीमियम बाइक मार्केट में एंट्री नहीं ली है, उनके लिए भी यह अट्रैक्टिव मार्केट है। Jawa और Honda की प्रीमियम बाइक्स की लॉन्च पर भी ऐसा देखने को मिला था। हालांकि, इन दोनों ब्रांड की एंट्री से RE के मार्केट शेयर में ज्यादा गिरावट नहीं आई। लेकिन, इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। Harley हमेशा ऐसा ब्रांड रहा है, जिसका ख्वाब बाइक्स का हर शौकीन देखता रहा है। लेकिन, इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख से ऊपर रही है। लेकिन अब कम कीमत पर यह बाइक उपलब्ध होने से रॉयल एनफील्ड के मार्केट शेयर में सेंध लग सकती है।

हार्ली की नजरें इन ग्राहकों पर

KPMG में एक्स-पार्टनर और कंज्यूमर सेक्टर के एक्सपर्ट श्रीधर प्रसाद ने कहा कि हार्ली की नई बाइक तीन कैटेगरी को टारगेट करती है। पहला, ऐसे बाइक प्रेमी जो एक दमदार बाइक चाहते हैं। दूसरा, ऐसे ग्राहक जो अब तक आरई बुलेट को खरीदते रहते हैं, लेकिन वे अब अपना टेस्ट बदलना चाहेंगे। तीसरा, मिडिल क्लास के 40 साल की उम्र के पार के युवक और युवतियां जो पहली बार प्रीमियम बाइक का मजा उठाना चाहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।