Hero MotoCorp Q2: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 14 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1204 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1054 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 1.84 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4604.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Hero MotoCorp का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा
हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,463 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस अवधि में 1,516 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग 14% अधिक है। इसी अवधि के लिए मार्जिन 40 बीपीएस बढ़कर 14.5% हो गया। कंपनी ने पार्ट, एक्सेसरीज और मर्चेंडाइजिंग से 1456 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू भी दर्ज किया।
Hero MotoCorp के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर
हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे सितंबर तिमाही में बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। आठ ब्रोकरेज फर्मों के मनीकंट्रोल पोल में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1054 करोड़ रुपये से 9 फीसदी बढ़कर 1147 करोड़ रुपये होने का अनुमान था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 10,223 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।
Hero MotoCorp के CEO ने नतीजे पर क्या कहा?
हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा, "हमने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है, एक बार फिर टॉपलाइन और बॉटमलाइन दोनों में नई ऊंचाई हासिल की है। कैश मैनेजमेंट पर हमारे मजबूत फोकस के चलते हमें मजबूत कैश फ्लो मिला है, जिससे हमारी वित्तीय स्थिति और भी मजबूत हुई है।"
हाल ही में त्यौहारी सीजन में कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र से अधिक मांग के कारण 16 लाख यूनिट की बिक्री की, जो अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। गुप्ता को उम्मीद है कि मजबूत मानसून से इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, "सामान्य तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था और खास तौर पर टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए फंडामेंटल अच्छी दिख रही हैं।"