Hero MotoCorp Share Price: जेपी मॉर्गन के बाद अब मैक्वेरी ने बढ़ाई रेटिंग, शेयर 3% उछलकर 52 वीक के नए हाई पर

Hero MotoCorp Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
मैक्वेरी का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प का घरेलू मार्केट शेयर स्थिर हो गया है।

टू-व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों को दो दिन में दूसरा अपग्रेड मिला है। 19 नवंबर को जेपी मॉर्गन ने रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' की थी और प्राइस टारगेट बढ़ाकर ₹6850 प्रति शेयर कर दिया था। अब 20 नवंबर को मैक्वेरी ने शेयर के लिए ₹6793 के प्राइस टारगेट के साथ रेटिंग बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव से 15.6 प्रतिशत और मैक्वेरी का प्राइस टारगेट 16.6 प्रतिशत ज्यादा है।

मैक्वेरी का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प का घरेलू मार्केट शेयर स्थिर हो गया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) ट्रैक्शन में सुधार हो रहा है और मार्जिन मजबूत बना हुआ है। ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) का प्रॉफिट लगातार सरप्राइज कर रहा है।

जेपी मॉर्गन के तर्क


ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने कहा है कि हाल ही में GST में कटौती से टू-व्हीलर मार्केट के निचले आधे हिस्से में डिमांड फिर से बढ़ गई है। इस हिस्से में हीरो की मजबूत मौजूदगी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फंडामेंटल्स के मजबूत होते रहने से वैल्यूएशन गैप कम होगा। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 13 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

Hero MotoCorp शेयर 6 महीनों में 42 प्रतिशत चढ़ा

20 नवंबर को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 6042.10 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 42 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 9 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

VA Tech Wabag को नेपाल से मिला $7.5 करोड़ तक का ऑर्डर, शेयर 3% उछला

Hero MotoCorp का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 1309 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1064 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 12218 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 10483 करोड़ रुपये था।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।