वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी VA Tech WABAG Ltd. के शेयर गुरुवार, 20 नवंबर को 3% से ज्यादा तक बढ़ गए। बीएसई पर शेयर 1449.35 रुपये के हाई तक गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को नेपाल से एक लार्ज रिपीट ऑर्डर के बारे में बताया है। कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर नेपाल में मेलमची वॉटर सप्लाई डेवलपमेंट बोर्ड (MWSDB) से मिला है। यह काठमांडू वैली में 255 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) कैपेसिटी वाले स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुंदरिजल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइन, बिल्ड और ऑपरेशंस से जुड़ा है।
इस प्रोजेक्ट को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने फंड किया है। VA Tech WABAG के मुताबिक, लार्ज ऑर्डर वह है जिसकी वैल्यू $3 करोड़ और $7.5 करोड़ के बीच होती है। इस EPC ऑर्डर को 36 महीने के टाइमफ्रेम में पूरा करना होगा, जिसके बाद 5 साल तक ऑपरेशंस और मेंटेनेंस देखना होगा। नया प्लांट मौजूदा मेलमची WTP के पास बनाया जाएगा। यह मेलमही, यांगरी और लार्के नदियों के पानी को ट्रीट करेगा।
VA Tech WABAG शेयर 3 महीनों में 10 प्रतिशत लुढ़का
VA Tech WABAG का मार्केट कैप 8800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 19.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 10 प्रतिशत नीचे आया है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,943.95 रुपये है, जो 9 दिसंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,109.35 रुपये 28 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ।शेयर के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1835 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 640.20 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 60.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,873.80 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 271.30 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।