Hero MotoCorp Shares: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में कुछ दिनों के लिए उत्पादन रोक दिया है। इसके खबर के बाद कंपनी के शेयर आज 17 अप्रैल को करीब 3% तक टूट गए। हीरो मोटोकॉर्प ने उसने अपने चार प्लांट्स में 17 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक उत्पादन रोका है। यह फैसला "शॉर्ट-टर्म सप्लाई अलाइनमेंट" को देखते हुए लिया गया है और इस अवधि का इस्तेमाल इन प्लांट्स में मेंटीनेंस और ऑपरेशनल सुधार के लिए किया जाएगा।