Get App

40% तक बढ़ सकता है यह स्मॉलकैप मेटल शेयर, भाव 100 रुपये के पास, SBI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव

Metal Stocks to BUY: मेटल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा RBI के रेपो रेट में कटौती के फैसले से इस स्टॉक्स को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 5:08 PM
40% तक बढ़ सकता है यह स्मॉलकैप मेटल शेयर, भाव 100 रुपये के पास, SBI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव
Hi-Tech Pipes Shares: कंपनी का शु्द्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 59% बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा

Metal Stocks to BUY: मेटल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा RBI के रेपो रेट में कटौती के फैसले से इस स्टॉक्स को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ। RBI ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया। इस ऐलान ने रियल एस्टेट और मेटल कंपनियों के लिए ट्रिगर का काम किया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

वहीं SBI सिक्योरिटीज ने कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों और मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए इसे खरीदने की सिफारिश की है। SBI सिक्योरिटीज ने हाई-टेक पाइप्स के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है और इसके लिए 138 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह गुरुवार के बंद भाव से शेयर में करीब 40 फीसदी तेजी का अनुमान है।

SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के पास स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं हैं। इसके कैपेसिटी में लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके FY23 में 0.6 MTPA की क्षमता से बढ़कर मौजूदा वित्त वर्ष में 1 MTPA तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा जेनरिक से वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स की ओर शिफ्ट, सोलर टॉर्क ट्यूब्स, कलर कोटेड रूफिंग शीट्स जैसे नए प्रोडक्ट्स की एंट्री और स्टील की मजबूत डिमांड से भी इस शेयर को सपोर्ट मिलेगा।

हाई-टेक पाइप्स का वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में शु्द्ध मुनाफा 59% बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11.12 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 733.75 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 680.75 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें