Metal Stocks to BUY: मेटल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा RBI के रेपो रेट में कटौती के फैसले से इस स्टॉक्स को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ। RBI ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया। इस ऐलान ने रियल एस्टेट और मेटल कंपनियों के लिए ट्रिगर का काम किया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।