High Profit Stocks: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में सरकार के इरादे बता दिए हैं। सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों पर फोकस जारी रखेगी। सड़क, बंदरगाह, रेलवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले वित्त वर्ष में भी सरकार 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रही है। S&P Global Ratings ने कहा है कि साल 20230 तक इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा। मनीकंट्रोल ने ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिन्होंने पिछले बजट से इस बजट तक इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। अंतरिम बजट के बाद इस स्टॉक्स में फिर से हलचल दिखने लगी है। म्यूचुअल फंडों ने इन स्टॉक्स में काफी निवेश किया है। अगर आप निवेश के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो आप इनमें निवेश के बारे में सोच सकते हैं।
इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले साल बजट से इस साल बजट के बीच यह स्टॉक 495 फीसदी चढ़ा है। इसका मतलब है कि एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा चार गुना से ज्यादा कर दिया है। म्यूचुअल फंड्स की 19 स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है। इनमें SBI Long Term Equity Nippon और India Multi Cap शामिल हैं।
इस कंपनी के इनवेस्टर्स भी गदगद हैं। इस स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशका का पैसा चार गुना से ज्यादा कर दिया है। पिछले साल बजट से इस साल के बजट तक इस स्टॉक ने 425 फीसदी रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड्स की 45 स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है। इनमें ITI Focused Equity और Invesco India Infrastructure Fund शामिल हैं।
इस कंपनी का स्टॉक भी मल्टीबैगर की लिस्ट में शामिल है। बीते एक साल में इसने इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। पिछले साल बजट से इस साल बजट तक इस स्टॉक ने 416 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्कीम में म्यूचुअल फंड्स की 25 स्कीमों ने निवेश किया है। इनमें Samcoe Active Momentum और ICICI Pru ESG Exclusionary Strategy शामिल हैं।
इस स्टॉक ने भी निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सिर्फ एक साल में इसने निवेशकों का पैसा तिगुना कर दिया है। बीते साल बजट से इस साल बजट तक इस स्टॉक ने 336 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स की 12 स्कीमों ने निवेश किया है। इनमें WOC ELSS Tax Saver और Bandhan Small Cap शामिल हैं।
इस स्टॉक ने एक साल में पैसा तिगुना किया है। पिछले साल बजट से इस साल बजट तक इस स्टॉक का रिटर्न 319 फीसदी रहा है। म्यूचुअल फंड्स की 185 स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश किया है। इस स्टॉक में LIC MF Infra और JM Midcap ने निवेश किया है। इस स्टॉक के निवेशक शानदार रिटर्न से गदगद हैं।