High Profits Stocks: क्या आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं, जो लोकसभा चुनावों के बाद निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं? अगर हां तो मनीकंट्रोल आपके लिए लेकर आया है कुछ ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट। मार्केट के प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। ऐसे में ज्यादातर स्टॉक्स की कीमतें भी हाई हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है, जिनमें लोकसभा चनावों के बाद तेजी देखने को मिल सकती है। अंतरिम बजट में पूंजीगत खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस को देखते हुए उम्मीद है कि कुछ खास सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आने वाले महीनों में अच्छी तेजी आ सकती है।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस बढ़ाने का फायदा जिन कंपनियों को मिला है, उनमें L&T सबसे आगे हैं। कंपनी के पास 4.7 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर्स हैं। यह FY23 में कंपनी के रेवेन्यू का 3.8 गुना है। इससे आने वाली तिमाहियों में कंपनी के रेवेन्यू का अंदाजा लगाया जा सकता है। कंपनी के मार्जिन में सुधार हो रहा है। उभरते सेक्टर्स में भी कंपनी के लिए मौके दिख रहे हैं। 6 फरवरी को एलएंडटी के स्टॉक्स में शुरुआती कारोबार में 1.58 फीसदी का उछाल दिखा। एक साल में यह स्टॉक 57.45 फीसदी चढ़ चुका है।
लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में LIC की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद परफॉर्मेंस के मामले में यह प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों से पीछ है। कंपनी अपने रिटर्न रेशियो में सुधार करने के बाद ही प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है। इससे कंपनी को मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी। लिस्टेड प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों के मुकाबले एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर उपलब्ध है। 6 फरवरी को कंपनी का शेयर 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 1,004 पर था। एक साल में यह स्टॉक 67 फीसदी चढ़ चुका है।
हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से आधुनिक हेल्थ फैसिलिटीज की मांग बढ़ रही है। मेदांता के नए हॉस्पिटल्स के मुनाफे में आने में अपेक्षाकृत कम समय लगता है। इसका मार्जिन और रिटर्न रेशियो भी अच्छा है। कंपनी ने टियर 2 शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने का बड़ा प्लान बनाया है। हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे में आबादी के बड़े हिस्से को लाने पर सरकार के फोकस का फायदा मेदांता को मिलेगा। 6 फरवरी को ग्लोबल हेल्थ के शेयरों में 3.74 फीसदी उछाल दिखा। एक साल में यह स्टॉक 184 फीसदी चढ़ चुका है।
यह कपनी अगले वित्त वर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार दिख रही है। नेटवर्क बढ़ाने पर जोर और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस से कंपनी को तेज ग्रोथ हासिल करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने FILA के साथ अपनी पार्टनरशिप की रीस्ट्रक्चरिंग की है। साथ ही उसने Foot Locker से समझौता किया है। इससे कंपनी को ज्यादा संभावना वाले स्पोर्ट्स और एथलेजर फुटवियर मार्केट में पैठ बनाने में मदद मिलेगी। Metro Brands के शेयरों में 6 फरवरी को 0.43 फीसदी कमजोरी दिखी। इसका प्राइस 1,046 रुपये था। एक साल में इस स्टॉक ने 37 फीसदी से ज्यााद रिटर्न दिया है।