High Profits Stocks: क्या आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं, जो लोकसभा चुनावों के बाद निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं? अगर हां तो मनीकंट्रोल आपके लिए लेकर आया है कुछ ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट। मार्केट के प्रमुख सूचकांक ऑल-टाइम हाई के करीब हैं। ऐसे में ज्यादातर स्टॉक्स की कीमतें भी हाई हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है, जिनमें लोकसभा चनावों के बाद तेजी देखने को मिल सकती है। अंतरिम बजट में पूंजीगत खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस को देखते हुए उम्मीद है कि कुछ खास सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आने वाले महीनों में अच्छी तेजी आ सकती है।