Get App

इस साल आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी, ऑटो और एनबीएफसी भी दिखाएंगे दम

महेश पाटिल ने कहा कि पिछले साल ब्याज दर में बढ़त के चक्र के दौरान गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन उम्मीद है कि इस साल इनमें तेजी आती दिखेगी। पाटिल ने आगे कहा कि पर्सनल लेंडिंग और माॉर्गेज लेंडिंग में तेजी आती नजर आ रही है। इससे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को फायदा होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 6:36 PM
इस साल आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी, ऑटो और एनबीएफसी भी दिखाएंगे दम
महेश पाटिल ने आगे कहा कि खासकर पिछले महीने में ग्लोबल आईटी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उनका ये भी मानना है आईटी मार्केट अपने निचले छोर तक पहुंच चुका है। अब यहां से इसमें तेजी देखने को मिलेगी

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर महेश पाटिल का कहना है कि निफ्टी के हेडलाइन रिटर्न में सुस्ती देखने को मिल सकती है। लेकिन जीडीपी के आंकड़े काफी मजबूत है। ये आर्थिक स्थितियों में मजबूती आने का संकेत हैं। सीएनबीसी-टीवी18 से हुई बातचीत में उन्होंनें आगे कहा कि बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा), ऑटोमोबाइल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में कोई बड़ा दबाव नहीं देखने को मिल रहा है। आगे इनके प्रदर्शन में मजबूती देखने को मिलेगी

ऑटो सेक्टर को प्रीमियमाइजेशन और कमर्शियल व्हीकल में तेजी से होगा फायदा

महेश पाटिल का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनियों की कमाई में अच्छी ग्रोथ देखने के मिल सकती है। इसमें भी ऑटो मोबाइस सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहने की संभावना है। ऑटो सेक्टर को प्रीमियम व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल की तेजी का फायदा मिलेगा। पिछले साल दबाव में रही ग्रामीण मांग अभी भी ठीक से रिकवर नहीं हुई है। अगर ग्रामीण मांग बढ़ती है तो दोपहिया वाहनों की मांग में भी सुधार हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें