हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical) के शेयरों में आज 23 अगस्त को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 3.10 फीसदी बढ़कर 187.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर राह है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 190.95 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, बिड़ला टायर्स के लिए डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज के साथ कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की मंजूरी मिल गई है।
कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स की मंजूरी
कंपनी को रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल से एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ है। इसके तहत कंपनी और डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज़ की कोलैबोरेटिव एफर्ट को कॉर्पोरेट देनदार के क्रेडिटर्स कमेटी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी और डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज ने LoI स्वीकार कर लिया है। हिमाद्री स्पेशियलिटी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिज़ॉल्यूशन प्लान अब मंजूरी के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच को सौंपी जाएगी।
जून तिमाही में Himadri Speciality Chemical का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 123 फीसदी बढ़कर 86.15 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि राजस्व सालाना 9 फीसदी गिरकर 950.91 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA फीसदी प्रतिशत बढ़कर 144.13 करोड़ रुपये रहा।
हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल कार्बन मटेरियल और केमिकल बनाती है। कोल टार पिच में इसकी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है और कार्बन ब्लैक में तीसरी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी भारत में नेफ़थलीन और SNF की सबसे बड़ी प्लेयर भी है।