Credit Cards

Himadri Specialty के शेयरों में 4% की तेजी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, क्या है वजह?

जून तिमाही में Himadri Speciality Chemical का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 123 फीसदी बढ़कर 86.15 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि राजस्व सालाना 9 फीसदी गिरकर 950.91 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA फीसदी प्रतिशत बढ़कर 144.13 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 23, 2023 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
Himadri Speciality Chemical के शेयरों में आज 23 अगस्त को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical) के शेयरों में आज 23 अगस्त को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 3.10 फीसदी बढ़कर 187.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर राह है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 190.95 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, बिड़ला टायर्स के लिए डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज के साथ कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की मंजूरी मिल गई है।

    कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स की मंजूरी

    कंपनी को रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल से एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ है। इसके तहत कंपनी और डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज़ की कोलैबोरेटिव एफर्ट को कॉर्पोरेट देनदार के क्रेडिटर्स कमेटी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी और डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज ने LoI स्वीकार कर लिया है। हिमाद्री स्पेशियलिटी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिज़ॉल्यूशन प्लान अब मंजूरी के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच को सौंपी जाएगी।


    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    जून तिमाही में Himadri Speciality Chemical का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 123 फीसदी बढ़कर 86.15 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि राजस्व सालाना 9 फीसदी गिरकर 950.91 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA फीसदी प्रतिशत बढ़कर 144.13 करोड़ रुपये रहा।

    हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल कार्बन मटेरियल और केमिकल बनाती है। कोल टार पिच में इसकी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है और कार्बन ब्लैक में तीसरी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी भारत में नेफ़थलीन और SNF की सबसे बड़ी प्लेयर भी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।