Hind Rectifiers Shares: रेलवे और पावर इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers) को इंडियन रेलवे से 101 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 27 जून को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 2025-26 से 2026-27 के बीच पूरा किया जाएगा। इस ऑर्डर के तहत कंपनी रेलवे को इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेंट्स सप्लाई करेगी।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर रेलवे मानक नियमों और शर्तों के तहत मिला है और इससे आने वाले सालों में कंपनी की ऑर्डर बुक और रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।
Hind Rectifiers Limited, जिसे Hirect के नाम से भी जाना जाता है, की स्थापना अप्रैल 1958 में हुई थी। यह कंपनी पावर सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट्स के डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग में विशेषज्ञता रखती है।
हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर शुक्रवार 27 जून को एनएसई पर 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,260 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 857 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 87 फीसदी का रिटर्न दिया है।
हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में लगभग 10.69 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।