Novelis IPO: कुमार मंगलम बिड़ला की हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस (Novelis) ने आईपीओ लाने की योजना को फिलहाल रद्द कर दिया है। एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली नोवेलिस ने मंगलवार को इससे जुड़ा फैसला किया। हिंडालको ने आज 5 जून की सुबह एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि नोवेलिस के आईपीओ की योजना पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है बल्कि संकेत दिया है कि आने वाले समय में इस पर फिर विचार किया जा सकता है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस आईपीओ को मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों के चलते टाला गया है।
हिंडालको घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। आज इसके शेयर टूट गए हैं। फिलहाल NSE पर यह 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 635.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 607.00 रुपये तक टूट गया था।
Novelis IPO को लेकर क्या थी योजना
पिछले महीने हिंडालको ने खुलासा किया था कि वह 1260 करोड़ डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर अमेरिकी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना 18 डॉलर से 21 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर 4.5 करोड़ शेयर बेचकर 94.5 करोड़ डॉलर (7891.02 करोड़ रुपये) जुटाने की थी यानी कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होते। नोवेलिस ने फरवरी में खुलासा किया था कि इसने अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के पास गोपनीय तरीके से लिस्टिंग के लिए आवेदन किया है और अब मंजूरी का इंतजार कर रही है।
15 साल पहले Hindalco ने खरीदा था Novelis को
नोवेलिस फ्लैट-रोल्ड एलुमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया भर की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका इस्तेमाल कार से लेकर सोडा कैन तक होता है। इसके ग्राहक कोका-कोला, फोर्ड और जगुआर लैंडरोवर जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। हिंडालको ने करीब 17 साल पहले वर्ष 2007 में अरबों डॉलर के सौदे में नोवेलिस को खरीद लिया था। वित्त वर्ष 2023-24 में नोवेलिस की हिंडालको के रेवेन्यू में 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी।