Dealing Room Check: मेटल शेयरों में लगातार तीसरे दिन नया शिखर बना। वेदांता का शेयर 8% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। NMDC भी 7% ऊपर नजर आया। इसके साथ ही PSUs और रियल्टी शेयरों में भी रौनक नजर आई। मार्च में स्पेशियलिटी केमिकल्स के अच्छे एक्सपोर्ट आंकड़ों से केमिकल शेयरों में बहार देखने को मिली। नवीन फ्लोरीन 5% से ज्यादा उछला। इसके साथ ही आरती, अतुल, टाटा केमिकल और दीपक नाइट्राइट में 3 से 4% का उछाल नजर आया। कच्चे तेल में नरमी और ग्लोबल टेंशन में कमी से एनर्जी और एयरलाइंस शेयरों में रौनक देखने को मिली। HPCL और पेट्रोनेट के शेयर 5% से ज्यादा चढ़े। वहीं इंडिगो भी करीब 4% की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंचा। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज फेडरल बैंक और हिंडाल्को के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक आज HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स को शेयर का स्तर 162-165 रुपये तक जाने की उम्मीद है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज मेटल सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने हिंडाल्को (HINDALCO) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में FII की बिकवाली थमी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 5-6% का उछाल संभव है। डीलर्स के मुताबिक आज मेटल शेयरों में खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)