Stock selection on Elections: देश चुनावी खुमार में डूब चुका है। इसी रंग में हमारा सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ भी सराबोर होता हुआ दिख रहा है। CNBC-आवाज़ की हमेशा से कोशिश रही है कि देश में कोई भी रंग चढ़ा हो आपको हर कीमत पर फायदा होना चाहिए। इसी सोच के साथ यहां एक खास सेगमेंट लेकर आए हैं। इसका नाम ELECTION STOCKS है। ELECTION STOCKS में चैनल की कोशिश होगी ऐसे शेयर बताने की जिनमें आप चुनाव से पहले सौदा बनाएं। नई सरकार में बड़ी कमाई के मौके बनें। आज दो एक्सपर्ट्स प्रकाश गाबा और आशीष चतुरमोहता ने इलेक्शन में सिलेक्शन के लिहाज दो स्टॉक्स सुझाये हैं। जानते हैं उनके नाम और टारगेट प्राइस
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का इलेक्शन स्टॉक - NMDC
प्रकाश गाबा ने कहा इलेक्शन पहले उन्हें एनएमडीसी का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस समय ये करीब 226 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 300 तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। ये इलेक्शन के बाद भी होल्ड किये जाने वाला स्टॉक है। इसमें इलेक्शन के बाद 1 तिमाही तक पोजीशन बनाये रखी जा सकती है। ये जब तक 215 के ऊपर बना हुआ है। इसमें तेजी बरकरार रहेगी। हालांकि उन्होंने इसमें 200 रुपये पर स्टॉपलॉस की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी के स्टॉक में 25 रुपये का रिस्क है तो 75 रुपये का रिवार्ड भी नजर आ रहा है, लिहाजा इलेक्शन स्टॉक के रूप में इसमें खरीदारी करें।
JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का इलेक्शन स्टॉक - TATA POWER
आशीष चतुरमोहता ने कहा कि इलेक्शन के पहले उन्होंने टाटा पावर पर दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार का एनर्जी और पावर सेक्टर बहुत ज्यादा जोर नजर आ रहा है। वहीं रिन्यूएबल एनर्जी को 500 गीगा वाट तक ले जाने की सरकार की मंशा है। सरकार ये लक्ष्य 2030 तक हासिल करना चाहती है। वहीं टाटा पावर की फिलहाल क्लीन एनर्जी की क्षमता 5 गीगा वाट तक है। कंपनी इसे 2025 तक 25 गीगावाट करने का लक्ष्य बना रही है।
टाटा पावर सोलार पंप्स, होम ऑटोमेशन, चार्जिंग स्टेशन सभी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। इसलिए हमारा मानना है कि इस स्टॉक में इलेक्शन के बाद 520 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 390 से 400 के बीच स्टॉपलॉस लगाने की राय भी दी। इस समय ये 429 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है लिहाजा इसमें खरीदारी करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)