Blackstone में क्या है धवल बुच का रोल, आरोपों पर प्राइवेट ​इक्विटी फर्म जल्द जारी करेगी क्लैरिफिकेशन

Hindenburg Research Allegations: माधबी पुरी बुच और धवल बुच ने हिंडनबर्ग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि सभी आवश्यक खुलासे पहले ही वर्षों से सेबी को किए जा चुके हैं। आगे किसी भी वित्तीय डॉक्युमेंट का खुलासा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। ब्लैकस्टोन भारत में एक उभरते एसेट क्लास REITS के सबसे बड़े निवेशकों और स्पॉन्सर्स में से एक रही है

अपडेटेड Aug 11, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
धवल बुच के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह वर्तमान में ब्लैकस्टोन और अल्वारेज एंड मार्सल में वरिष्ठ सलाहकार हैं।

Dhawal Buch Role in Blackstone: ब्लैकस्टोन के वरिष्ठ सलाहकार धवल बुच (Dhaval Buch) और प्राइवेट इक्विटी फर्मब्लैकस्टोन के रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) या पूंजी बाजारों में उसकी किसी भी तरह की भागीदारी के बीच कोई रिश्ता नहीं है। हिंडनबर्ग रिसर्च के नए आरोपों के बीच प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के करीबी सूत्रों ने यह बात कही है। सूत्रों ने कहा कि धवल बुच फर्म में रहते हुए कभी भी रियल एस्टेट, REITs या किसी भी रेगुलेटरी मामले में शामिल नहीं रहे हैं। उन्हें उनकी पत्नी माधबी पुरी बुच के सेबी चेयरपर्सन बनने से काफी पहले ब्लैकस्टोन में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।

व्हिसलब्लोअर डॉक्युमेंट के आधार पर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि माधबी और धवल बुच के पास उन दो विदेशी कोषों यानि ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी है, जिनका इस्तेमाल करके अदाणी समूह में कथित रूप से पैसों की हेराफेरी की गई और जिसका शेयरों की कीमत बढ़ाने में इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने कहा है कि जब माधबी बुच सेबी की होल टाइम मेंबर थीं, तब 2019 में उनके पति धवल बुच को ब्लैकस्टोन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया। आरोप है कि ब्लैकस्टोन के सलाहकार के रूप में धवल बुच के कार्यकाल के दौरान सेबी ने REIT रेगुलेशंस में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा उन्हें मंजूर किया और लागू किया। इन बदलावों से ब्लैकस्टोन को फायदा पहुंचा है।

ब्लैकस्टोन में क्या है धवल की भूमिका


सूत्रों का कहना है कि ब्लैकस्टोन में धवल की भूमिका एशिया में प्राइवेट इक्विटी कंपनियों को खरीद और सप्लाई चेन टॉपिक्स पर सलाह देने तक सीमित है। ये वे क्षेत्र हैं, जिनमें धवल की विशेषज्ञता है। उनकी नियुक्ति कई इंटरव्यूज के बाद हुई और यूनिलीवर में पूर्व चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर के रूप में उनके अनुभव पर बेस्ड थी। सूत्रों ने कहा कि ब्लैकस्टोन आने वाले दिनों में इस चीज को स्पष्ट करने वाला एक बयान जारी कर सकती है।

हिंडनबर्ग के अपने फायदे के लिए है नई रिपोर्ट, SEBI चेयरपर्सन के साथ कोई कमर्शियल रिलेशन नहीं: Adani Group

सप्लाई चेन और प्रोक्योरमेंट में 30 साल से अधिक का अनुभव

धवल बुच के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह वर्तमान में ब्लैकस्टोन और अल्वारेज एंड मार्सल में वरिष्ठ सलाहकार हैं। ब्लैकस्टोन में उनकी यह भूमिका जुलाई 2019 से है। उन्हें सप्लाई चेन और प्रोक्योरमेंट में 30 साल से अधिक का अनुभव है। धवल ने यूनिलीवर के साथ 30 साल काम किया है।

ब्लैकस्टोन भारत में एक उभरते एसेट क्लास REITS के सबसे बड़े निवेशकों और स्पॉन्सर्स में से एक रही है। हिंडनबर्ग का यह भी दावा है कि मार्च 2022 में माधबी बुच के सेबी चेयरपर्सन बनने के बाद से, सेबी ने REIT कानून का एक पूरा समूह प्रस्तावित और इंप्लीमेंट किया है, जो ब्लैकस्टोन के लिए महत्वपूर्ण लाभ है।

REITs पर SEBI के नियमों से Blackstone को हुआ फायदा, धवल बुच थे इस प्राइवेट इक्विटी फर्म में सीनियर एडवायजर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 11, 2024 4:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।