अडानी ग्रुप की कंपनियों पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद अडानी के शेयरों में जबरदस्त उथल-पुथल मचा हुआ है। रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके यह मांग की गई थी कि इस बात की जांच कराई जाए कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के बारे में Hindenburg रिसर्च की रिपोर्ट सही है या नहीं? अब सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। अदालत 10 फरवरी को यह बताएगा कि Hindenburg रिपोर्ट की जांच होगी या नहीं।
